Advertisement

ये हैं BMW की 4 सबसे किफायती कारें, कम कीमत में लग्जरी मजा

नई दिल्ली: BMW, जर्मनी की एक लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी है, जो हमारे देश भारत में भी कारोबार करती है. भारत में BMW के पास एक बड़ा पोर्टफोलियो है. बहरहाल, लग्जरी कार ब्रांड होने के चलते BMW की कारें काफी महंगी होती हैं. भारत में BMW गाड़ियों की कीमत तकरीबन 41.50 लाख रुपये से […]

Advertisement
ये हैं BMW की 4 सबसे किफायती कारें, कम कीमत में लग्जरी मजा
  • August 26, 2022 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: BMW, जर्मनी की एक लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी है, जो हमारे देश भारत में भी कारोबार करती है. भारत में BMW के पास एक बड़ा पोर्टफोलियो है. बहरहाल, लग्जरी कार ब्रांड होने के चलते BMW की कारें काफी महंगी होती हैं. भारत में BMW गाड़ियों की कीमत तकरीबन 41.50 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके साथ ही BMW करोड़ों रुपये तक की गाड़ियां बेचती है. लेकिन, आज हम BMW की महंगी गाड़ियों के बारे में नहीं बल्कि आपको इसकी सबसे किफायती 4 गाड़ियों की जानकारी देंगे.

 

भारत में BMW की सबसे किफायती 4 कारें

— BMW 2 Series Gran Coupé की कीमत तकरीबन 41,50,000 रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं.

— BMW X1 की कीमत की बात करें तो ये भी 41,50,000 रुपये से शुरू होती है. इसमें भी आपको पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं.

— BMW 3 Series Sedan की कीमत 46,90,000 रुपये से बताई गई है. इसमें भी आपको पेट्रोल और डीजल, दोनों तरह के इंजन मिलते हैं.

–न्यू BMW 3 Series Gran Limousine की कीमत 55,30,000 रुपये से शुरू होती है. इसमें भी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन मिलते हैं.

इनमें BMW X1 बात करें तो ये एक SUV है जबकि BMW 2 Series Gran Coupé के नाम से ही पता चलता है कि यह एक कूपे स्टाइल गाड़ी है. वहीं, BMW 3 Series एक शानदार सेडान कार है जबकि BMW 3 Series Gran Limousine एक Limousine है. हालांकि, Limousine की सटीक छवि पर यह BMW 3 Series Gran Limousine खरी नहीं उतर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये भी आपको बड़ी सेडान जैसी ही लगेगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि BMW की वेबसाइट के मुताबिक, BMW भारत में अपनी 22 गाड़ियां बेचती है. इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं, जो BMW iX (कीमत- 1,15,90,000 रुपये से शुरू ) और BMW i4 (कीमत 69,90,000 रुपये से शुरू) है.

 

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement