नई दिल्ली: जिस तरह से देश में एसयूवी गाड़ियों की पसंद बढ़ती ही जा रही है उस हिसाब से इनकी कीमतों में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. बावजूद इसके SUV तमाम लोगों की पहली पसंद रही है. ऐसे में आज हम आपको उन 4 SUV की लिस्ट के बारे में बताने वाले […]
नई दिल्ली: जिस तरह से देश में एसयूवी गाड़ियों की पसंद बढ़ती ही जा रही है उस हिसाब से इनकी कीमतों में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. बावजूद इसके SUV तमाम लोगों की पहली पसंद रही है. ऐसे में आज हम आपको उन 4 SUV की लिस्ट के बारे में बताने वाले हैं जो आपके बजट के हिसाब से फिट रहेगी। आइये जानते हैं ये लिस्ट:
टाटा की इस SUV में आपको एक 1.2-लीटर और तीन-सिलेंडर के साथ नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाता है. ये इंजन मैक्सिमम 84bhp की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क डिलीवर करता है. इसमें SUV में आपको 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का ही ऑप्शन दिया गया है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपये है.
Nissan की Magnite में आपको एक 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन, दोनों का ही ऑप्शन मिल जाता है. इस गाड़ी का इंजन 71bhp का फाइनल पावर और 96Nm पीक टॉर्क का आउटपुट देता है. गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल के साथ ही CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल जाता है. बता दें इसके चार वैरिएंट्स आते हैं और इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.97 लाख रुपए है.
Renault Kiger SUV के बाजार में RXE, RXL, RXT, RXT(O) और RXZ जैसे वैरिएंट्स आते हैं. इसके साथ ही इस SUV में आपको एक 1.0-लीटर के तीन-सिलेंडर और टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जाता है. इस गाड़ी का इंजन 97bhp पावर और 160 न्यूटन मीटर टॉर्क का आउटपुट देता है. इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल ऑप्शन के साथ ही CVT का ऑप्शन दिया गया है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है.
महिंद्रा KUV100 NXT के देश में कई सारे वैरिएंट्स आते हैं जैसे कि K2, K4, K6 और K8. इस एसयूवी में आपको एक 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है. गाड़ी का इंजन 82 Bhp का फाइनल पॉवर और 115Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 6.17 लाख रुपए है.