SUV: आज के समय में SUV गाड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है. SUV में आपको कई सारे फीचर मिल जाते हैं जो दूसरी गाड़ियों में देखने को नहीं मिलते हैं. SUVका मतलब Sports Utility Vehicle होता है. इस सेगमेंट की गाड़ियों में आपको एडवेंचर और स्पोर्ट्स फैसिलिटी मिल जाती है. SUV गाड़ियां मजबूत […]
SUV: आज के समय में SUV गाड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है. SUV में आपको कई सारे फीचर मिल जाते हैं जो दूसरी गाड़ियों में देखने को नहीं मिलते हैं. SUVका मतलब Sports Utility Vehicle होता है. इस सेगमेंट की गाड़ियों में आपको एडवेंचर और स्पोर्ट्स फैसिलिटी मिल जाती है. SUV गाड़ियां मजबूत इंजन और बॉडी के साथ आती है. SUV कार में आपको 4*4 व्हील ड्राइव फीचर भी मिल जाता है. SUV गाड़ियां पहाड़ी, कीचड़ और ऊबड़ खाबड़ सड़को पर भी आपको आरामदायक सफर देती है. मौजूदा समय में SUV भी कई कैटेगरी में आती है.
बहरहाल, सिलसिला यहीं पर ही नहीं रुकता। Maruti से लेकर Hyundai तक, तमाम कार कंपनियां अब देश में नई SUV ईजाद करने में लगी है. इस खबर में हम आपके लिए 3 SUV गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो बेहद ही जल्द भारत में लॉन्च होंगी.
इस SUV का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. इस गाड़ी को पहले टेस्टिंग में भी देखा जा चुका है. गाड़ी की लीक हुई तस्वीरों के हिसाब से Maruti Suzuki, 5-Door वाली Jimny को पेश कर सकती है. इस गाड़ी में आपको पीछे की सीट पर बड़ा लेगरूम दिए जाने की उम्मीद है. इस गाड़ी के लॉन्च की बात करें तो, Maruti Suzuki Jimny 5-Door (मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर) 2023 में पेश की जा सकती है.
इस साल के आखिर तक Maruti Suzuki Baleno Cross (मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस) को भी लाया जा सकता है. ये गाड़ी Maruti Baleno पर बेस्ड SUV होगी। इस SUV में एक लो-सेट रूफलाइन भी दी जाएगी। इसका इंजन बलेनो जैसा ही होगा। इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये के अंदर हो सकती है.
Tata Punch SUV के टक्कर में Hyundai Casper (हुंडई कैस्पर) भी जल्द ही लॉन्च हो सकती है. हुंडई ने हाल ही में Korea (कोरिया) में इस गाड़ी को लॉन्च किया है. इस गाड़ी का लुक काफी हटकर है. ख़बरों के हिसाब से इस गाड़ी को अगले साल तक भारत में भी लाया जा सकता है.