यह 3 किफायती गाड़ियां देती है प्रीमियम फील… दाम बस 8 लाख रुपये

नई दिल्ली: देश में प्रीमियम लुक वाली स्पोर्ट्स कारों को लेकर अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. लग्जरी गाड़ियां ऐसी होती है कि इन्हें हर कोई पसंद करता है. लग्जरी गाड़ियों की बात करें तो देश में लंबोर्गिनी से लेकर फरारी (Lamborghini to Ferrari) तक तमाम लग्जरी कार कंपनियां अपनी बिक्री करती है. बहरहाल, […]

Advertisement
यह 3 किफायती गाड़ियां देती है प्रीमियम फील… दाम बस 8 लाख रुपये

Amisha Singh

  • November 12, 2022 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश में प्रीमियम लुक वाली स्पोर्ट्स कारों को लेकर अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. लग्जरी गाड़ियां ऐसी होती है कि इन्हें हर कोई पसंद करता है. लग्जरी गाड़ियों की बात करें तो देश में लंबोर्गिनी से लेकर फरारी (Lamborghini to Ferrari) तक तमाम लग्जरी कार कंपनियां अपनी बिक्री करती है. बहरहाल, यह गाड़ियां आम लोगों के लिए नहीं बनी.. इन्हें खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करनी होगी जो हर किसी के लिए आसान नहीं है.

इसलिए हम आज इन गाड़ियों के बारे में नहीं बल्कि उन गाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो काम दाम में भी आपको स्पोर्टी फील दिला सकती हैं. इनख़बर के इस ऑटो सेगमेंट में हम ऐसी ही 3 गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपको जबरदस्त माइलेज देगी और इन गाड़ियों की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये है.

 

Hyundai Grand i10 Nios Turbo

 

Hyundai Grand i10 Nios Turbo की शुरुआती कीमत 8.02 लाख रुपये है. यह कीमत एक्स-शोरूम है. इस गाड़ी में आपको 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर T-GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल जाता है. आउटपुट की बात करें तो इस गाड़ी का इंजन 100 PS की पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क डिलीवर करता है. Hyundai Grand i10 Nios Turbo एक बढ़िया स्पोर्टी हैचबैक है और इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल जाता है.

 

Tata Altroz ​​​​iTurbo

 

Tata Altroz ​​​​iTurbo की शुरुआती कीमत 8.25 लाख रुपये है. यह कीमत एक्स-शोरूम है. इस गाड़ी में आपको 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल जाता है. आउटपुट की बात करें तो इस गाड़ी का इंजन 110 PS की पावर और 172 140 का पीक टॉर्क डिलीवर करता है. यह गाड़ी एक शानदार स्पोर्टी हैचबैक है और इसमें जो आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल जाता है.

 

Hyundai i20 N Line

 

Hyundai i20 N Line का लुक भी बेहद स्पोर्टी है. Hyundai i20 Nline की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये है. यह कीमत एक्स-शोरूम है. गाड़ी का लुक बेहद शानदार है इसमें आपको के N लाइन एडिशन में स्पोर्टियर एक्सटीरियर और इंटीरियर मिल जाता है. साथ ही आपको डुअल एग्जॉस्ट, चारों तरफ डिस्क ब्रेक और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. गाड़ी में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 PSकी पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement