नई दिल्ली: अगर आप इस दशहरा या फेस्टिव सीजन में नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए ये खबर पढ़ना बेहद ज़रूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज इस खबर में हम आपको उन 23 गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा ख़रीदा गया. इसके साथ ही […]
नई दिल्ली: अगर आप इस दशहरा या फेस्टिव सीजन में नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए ये खबर पढ़ना बेहद ज़रूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज इस खबर में हम आपको उन 23 गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा ख़रीदा गया. इसके साथ ही हम आपको ताबड़तोड़ बिकने वाली गाड़ियों की कीमतों के बारे में भी बताएंगे।
इन गाड़ियों में मारुती, टाटा, हुंडई, महिंद्रा और किआ की गाड़ियां शामिल है. ये तमाम कार बनाने वाली कंपनियां देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचा करती है. इस लिस्ट को देखने के बाद ये तय करना काफी आसान रहेगा कि आपके बजट के हिसाब से इनमें से कौन-सी गाड़ी फिट बैठती है. तो आइये डालते हैं एक नजर…
1 मारुति सुजुकी बलेनो – 6.49 लाख रुपये
2 मारुति सुजुकी वैगनआर – 5,44,500 लाख रुपये
3 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा – 7.99 लाख रुपये
4 टाटा नेक्सन 7,59,900 रुपये – 13,94,900 रुपये
5 मारुति सुजुकी ऑल्टो – 3.39 लाख रुपये
6 हुंडई क्रेटा – 10,44,000 रुपये
7 टाटा पंच – 5,92,900 रुपये
8 मारुति सुजुकी ईको – 4,63,200 रुपये
9 मारुति सुजुकी डिजायर – 6.24 लाख रुपये
10 मारुति सुजुकी स्विफ्ट – 5,91,900 रुपये
11 हुंडई वेन्यू – 7,53,100 रुपये
12 मारुति सुजुकी अर्टिग – 8.41 लाख रुपये
13 हुंडई आई10 ग्रैंड निओएस – 5,39,000 रुपये
14 किआ सेल्टोस 10,49,000 – रुपये
15 महिंद्रा बोलेरो 9.53 – लाख रुपये
16 किआ सोनेट – 7,49,000 रुपये
17 मारुति सुजुकी एस-प्रेसो – 4.25 लाख रुपये
18 टाटा टियागो – 5,39,900 रुपये
19 महिंद्रा स्कॉर्पियो – 11.99 लाख रुपये
20 महिंद्रा एक्सयूवी700 -13,44,900 रुपये
21 मारुति सुजुकी सेलेरियो – 5.25 लाख रुपये
22 मारुति सुजुकी इग्निस – 5.35 लाख रुपये
23 किआ कैरेंस – 9,59,900 रुपये
नोट- आपको बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं व दिल्ली राज्य की है. ये शुरुआती कीमत है. इसका मतलब ये है कि इन गाड़ियों के टॉप वेरिएंट की कीमतों में अंतर हो सकता है. इसके अलावा आप गाड़ी को खरीदने से पहले डीलरशिप के पास जाकर दाम में हुए बदलावों के बारे में जान लें.