Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • आने वाले 4 महीनों में ये 20 कारें आ सकती है बाजार में, यहां देखें पूरी लिस्ट

आने वाले 4 महीनों में ये 20 कारें आ सकती है बाजार में, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: कोरोना माहमारी के चलते ऑटो इंडस्ट्री के लिए बीते दो साल काफी मशक्कत भरे रहे हैं. हालांकि, यह साल यानी कि 2022 इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर साबित हुआ है. ऐसा इसीलिए क्योंकी कार बनाने वाली कंपनियां भी नई कारों पर प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहे हैं. अब उम्मीद है कि वाले 4 महीनों […]

Advertisement
  • August 24, 2022 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कोरोना माहमारी के चलते ऑटो इंडस्ट्री के लिए बीते दो साल काफी मशक्कत भरे रहे हैं. हालांकि, यह साल यानी कि 2022 इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर साबित हुआ है. ऐसा इसीलिए क्योंकी कार बनाने वाली कंपनियां भी नई कारों पर प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहे हैं. अब उम्मीद है कि वाले 4 महीनों में करीब 20 कारें लॉन्च होने वाली है. ऐसे में हमने आपके लिए उन कारों की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें लेकर ऐसी संभानवा जताई जा रही है कि ये सभी गाड़ियां आने वाले 4 महीनों में लॉन्च हो जाएंगी.

लॉन्च होने वाली गाड़ियों की संभावित लिस्ट

1-मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

2- मारुति ब्रेज़ा सीएनजी

3- मारुति बलेनो सीएनजी

4- हुंडई स्थल एन-लाइन

5- हुंडई आयनिक 5

6- नई हुंडई कोना

7- नई हुंडई क्रेटा

8- टोयोटा अर्बन क्रूजर हैयडर

9- न्यू टोयोटा हाइब्रिड एमपीवी

10- टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी

11- नई टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300

12- महिंद्रा एक्सयूवी400

13- महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

14- टाटा नेक्सन सीएनजी

15- टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी

16- टाटा अल्ट्रोज़ ईवी

17- नया एमजी हेक्टर

18- नया एमजी ग्लोस्टर

19- किआ सोनेट एक्स लाइन

20- नया सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस

 

जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी कारें इसी साल लॉन्च हो सकती है. हालांकि, ये भी संभावित है कि कुछ कारों की लॉन्चिंग को अगले साल की शुरुआत के लिए भी टाला जा सकता है. इतना ही नहीं, कई सारी कारों की लॉन्चिंग को लेकर निर्माताओं की ओर से भी अपडेट भी आ चुके हैं जबकि कुछ कारें ऐसी हैं, जिनके लॉन्च को लेकर कंपनियों की ओर से कोई ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के मुताबिक इन गाड़ियों के इसी साल लॉन्च होने की बातें कही जा रही हैं.

 

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement