September 17, 2024
  • होम
  • Activa और TVS Jupiter में होगी कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाज़ी?

Activa और TVS Jupiter में होगी कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाज़ी?

नई दिल्लीः होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर देने के लिए TVS अपने स्कूटर Jupiter का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार, Jupiter 110 को ही अपडेट किया जाएगा। इस नए वेरिएंट में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें डिजाइन से लेकर इंजन तक के अपडेट शामिल होगें। चलिए जानते है कि क्या जुपिटर, होंडा एक्टिवा को टक्कर दे पाएगा।

डिजाइन और फीचर्स

नए Jupiter 110 के डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं। स्कूटर के फ्रंट में नई LED हेडलाइट्स और रियर में नई LED टेललाइट्स देखी जा सकती हैं। इसकी सीट जापता से लंबी और आरामदायक होगी। इससे लंबी यात्रा करने पर भी चालकों को कोई परेशानी नहीं और आराम मिलेगा। इसमें LCD डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और नेविगेशन की सुविधाएं भी शामिल होंगी। मौजूदा मॉडल की कीमत 73 हजार रुपये से शुरू होती है, लेकिन नए मॉडल की कीमत में लगभग 5000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है।

TVS Jupiter

इंजन में बड़ा बदलाव

Jupiter 110 के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन इसे ट्यून किया जा सकता है। इसमें 109.7cc का इंजन होगा जो 7.4 bhp पावर और 8.4 Nm टॉर्क उत्पन्न करेगा। यह इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा और इसमें इको और पावर मोड की सुविधा मिलेगी। नए स्कूटर में कुछ नए रंग भी शामिल किए जाएंगे।

हालांकि Jupiter 125 में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। यह मॉडल अपने सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जिसमें 124.8cc इंजन और ETFi टेक्नोलॉजी शामिल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 83 हजार रुपये से शुरू होती है और इसमें 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: BSA Gold Star 650 इंडिया में कब हो रही लॉन्च, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन