Nissan GT-R: भारत में निसान मोटर (Nissan Motor) कंपनी के हालात बहुत उम्दा नहीं है. ख़बरों के अनुसार, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले समय में निसान मोटर (Nissan Motor) कंपनी देश भारत से अपना कारोबार बंद कर सकती है। लेकिन निसान ने कुछ दिन पहले बिना कुछ कहे अपनी तीन […]
Nissan GT-R: भारत में निसान मोटर (Nissan Motor) कंपनी के हालात बहुत उम्दा नहीं है. ख़बरों के अनुसार, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले समय में निसान मोटर (Nissan Motor) कंपनी देश भारत से अपना कारोबार बंद कर सकती है।
लेकिन निसान ने कुछ दिन पहले बिना कुछ कहे अपनी तीन नई कारों को पे कर ऐसी सभी अटकलों को खारिज कर दिया। बता दें, कंपनी निसान मोटर (Nissan Motor) ने ग्लोबल लेवल पर अपने तीन मॉडल पेश किए हैं और जल्द ही इन तीनो मॉडल को देश में लाया जा सकता है. आइये आपको इन तीन मॉडल के नाम बताते हैं:
निसान ज्यूक (Nissan Juke)
निसान कश्काई (Nissan Qashqai)
निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail)
अब तक इन तीनों में से कोई भी कार जारी नहीं की गई है, लेकिन आपको बता दें, निसान की एक कार को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह निसान जीटी-आर (Nissan GT-R) है। हालाँकि, Nissan ने अभी तक भारत में इसके बंद होने के संबंध में किसी तरीके का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इसे स्थायी रूप से कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है।
निसान इंडिया (Nissan India) की वेबसाइट पर अब सिर्फ दो कारें लिस्टेड हैं- निसान किक्स और निसान मैग्नाइट (Nissan Kicks and Nissan Magnite). बता दें, बंद की गई इस गाड़ी का उत्पादन 2007 से हो रहा है और 15 वर्षों में इसने अपार लोकप्रियता हासिल की है. सचिन तेंदुलकर से लेकर जॉन अब्राहम सहित भारत में कई हस्तियां निसान जीटी-आर के मालिक हैं. इस गाड़ी को अब कई सारे ग्लोबल मार्केट में बंद कर दिया गया है लेकिन यह इस कंपनी का अंत नहीं है।
दरअसल, निसान इंडिया (Nissan India) ने हाल ही में ग्लोबल लेवल परअपना नया मॉडल 2023 निसान जीटी-आर पेश किया है जो आने वाले कुछ महीनों में बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा। बहरहाल, यह गाड़ी भारत में आएगी या नहीं, यह नहीं कहा जा सकता क्योंकि साल 2022 में इस परफॉर्मेंस कार की शायद ही कोई यूनिट भारत में बिकी हो। जानकारी के लिए बता दें, इस गाड़ी की कीमत देश में कीमत 2 करोड़ रुपये से रुपये से भी ज्यादा थी.