Tata Cars: Tata की गाड़ियां और SUV के दामों में इजाफा होने वाला है. कार बनाने वाली कंपनी Tata इस साल में चौथी बार कीमतों में इजाफा कर रही है. Tata ने ऐलान किया है कि उसकी पैसेंजर व्हीकल रेंज में 0.9 फीसद की बढ़ोतरी होगी। बढ़ाई गई कीमतें 9 नवंबर, 2022 से लागू की जाएगी। जिस तरह से पहले की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का कारण इनपुट कॉस्ट बढ़ना बताया जा रहा था, इस बार भी यही वजह बताई जा रही है.
कीमतों में जो बढ़ोतरी की जाएगी वो मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग की जाएगी। मौजूदा समय में Tata Motors के दस मॉडल शामिल हैं:
टाटा टियागो (Tata Tiago),
टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV),
टाटा टिगोर (Tata Tigor),
टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV),
टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz),
टाटा पंच (Tata Punch),
टाटा नेक्सन (Tata Nexon),
टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV),
टाटा हैरियर (Tata Harrier),
टाटा सफारी (Tata Safari)
नवंबर 2022 के महीने में टाटा अपनी चार पॉपुलर कारों- Tiago, Tigor, Harrier और Safari पर शानदार ऑफर दे रही है. ये ऑफर 60 हजार से भी ज्यादा तक का बताया जा रहा है. Tata Harrier पर आपको कुल 65,000 रुपये तक के सबसे ज्यादा बेनिफिट्स लाभ दिए जा रहे हैं. इसमें 30000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट और 30000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट छूट शामिल है. इसके Harrier Kaziranga और Jet Edition पर 30,000 रुपये के कैश डिस्काउंट और बाकी सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये के कैश डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
इसी तरह Tata Safari Kaziranga और Jet Edition पर 30,000 रुपये के कैश डिस्काउंट मिल रही है. SUV के अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो इस पर खरीदारों को 30,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ दिया जा रहा है. Tata Tigor सेडान पर 38,000 रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं जिनमें 20,000 रुपए के नकद छूट, 15000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है. वहीं Tigor CNG पर आपको 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है.
Tata की एंट्री-लेवल हैचबैक Tigor पर आपको 33,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके सभी वेरिएंट्स पर आपको 20,000 रुपये तक की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी शामिल है.