Advertisement

न्यू Alto का लुक है बेहद क्यूट, एक बार देख लिया तो दिल आ जाएगा।

नई दिल्ली: कार बनाने वाली कंपनी Suzuki ने जापान में ऑफिशियल तौर पर अपनी न्यू 2023 Suzuki Alto Lapin LC को अनवील कर दिया है. आपको बता दें कि फ्रेंच में लैपिन का मतलब खरगोश होता है, जो गाड़ी की पर्सनैलिटी को रिप्रजेंट करता है. यह कार अपनी तीसरी जेनेरशन में है और इसमें आपको […]

Advertisement
न्यू Alto का लुक है बेहद क्यूट, एक बार देख लिया तो दिल आ जाएगा।
  • August 24, 2022 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कार बनाने वाली कंपनी Suzuki ने जापान में ऑफिशियल तौर पर अपनी न्यू 2023 Suzuki Alto Lapin LC को अनवील कर दिया है. आपको बता दें कि फ्रेंच में लैपिन का मतलब खरगोश होता है, जो गाड़ी की पर्सनैलिटी को रिप्रजेंट करता है. यह कार अपनी तीसरी जेनेरशन में है और इसमें आपको राऊंड हेडलाइट्स, बॉक्सी डिजाइन और स्टील व्हील्स के साथ बड़ा ही क्यूट दिखने वाला लुक देखने को मिलता है. न्यू Suzuki Alto Lapin LC में रेट्रो डिजाइन है, जो इस कार को औअर ज्यादा अपीलिंग बनाता है.

Suzuki Alto Lapin LC का डिजाइन

Suzuki Alto Lapin LC के इंटीरियर की बात करें तो इसे बेहद सिंपल रखा गया है लेकिन इसके साथ ही इसकी इंटीरियर काफी फ्यूचरिस्टिक भी है, जिसमें आपको फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, डैश-माउंटेड गियर लीवर, सर्कल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कम बटन और डुअल एयरबैग के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड मिलती है.

Suzuki Alto Lapin LC का इंजन

Alto Lapin LC में आपको 660cc के तीन-सिलेंडर इंजन दिए जाते है, जिसमें आपको CVT गियरबॉक्स मिलता है. यह तकरीबन 62 bhp पावर जनरेट करता है. उम्मीद है कि इसमें आपको फ्रंट व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन देखने को मिल सकता है क्योंकि अभी के मॉडल की बात करें तो ये दोनों कॉन्फ़िगरेशन में आता है. इसमें आपको लाइट ग्रीन, पेस्टल पिंक, बेज, ब्राउन और ब्लू कलर मिल जाते हैं. आपको बता दें कि Suzuki Alto Lapin को भारत में नहीं लाया जाएगा.

Suzuki Alto Lapin LC की कीमत!

इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 1,496,000 येन यानी कि करीब 8 लाख रुपये से शुरू होती है. बता दें कि यह 2WD की कीमत है, वहीं 4WD की कीमत 1,597,200 येन यानी कि लगभग 9 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, अंदाज़ा है कि 2023 Suzuki Alto Lapin LC की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement