नई दिल्ली: अमेरिका स्थित ड्राइवर प्रशिक्षण कंपनी जुटोबी की हालिया रिपोर्ट में दक्षिण अफ्रीका को ड्राइविंग के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया गया है। वहीं, भारत 53 देशों की सूची में 49वें स्थान पर है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्वे लगातार चौथे साल सबसे सुरक्षित देश बना हुआ है, जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरी बार अंतिम स्थान पर आया है।

क्या कहती है रिपोर्ट ?

रिपोर्ट के अनुसार, सड़क हादसों की दर, गति सीमा, और रक्त में अल्कोहल स्तर जैसे मानकों के आधार पर यह रैंकिंग तैयार की गई है। हालांकि, सभी देशों में प्रति 1 लाख लोगों पर सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की औसत संख्या 8.9 से घटकर 6.3 हो गई है, लेकिन गति सीमा और अल्कोहल की मात्रा में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

क्या है कारण ?

दक्षिण अफ्रीका में ड्राइविंग की खतरनाक स्थिति को लेकर एक विशेषज्ञ का कहना है कि, “देश में यातायात नियम तो हैं, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों के कारण प्रवर्तन की कमी बनी हुई है, जिससे ड्राइवर बेपरवाह हो जाते हैं।” इस रिपोर्ट में अमेरिका को 51वें स्थान पर रखा गया है, जो यह दर्शाता है कि वहां भी सड़क सुरक्षा की स्थिति संतोषजनक नहीं है।

 

यह भी पढ़ें:

दिल्ली के फ्लैट में बेड बॉक्स से मिला महिला का शव, पति समेत तीन पर हत्या का आरोप