नई दिल्ली: Renault भारत में एक बेहद पसंदीदा कार है जो MPV (Multi-Purpose Vehicle) सेगमेंट में आती है. इस सेगमेंट में वैसे तो कई सारेऑप्शंस हैं लेकिन इन सभी में से Triber जितना सस्ता कोई भी नहीं है. यही वजह है कि सेगमेंट की डिमांड काफी ज्यादा है. वैसे तो इस MPV में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है. चाहे बात हो स्पेस की या फिर तगड़े डिजाइन की हो, हर मामले में ये 7 सीटर MPV बेहतरीन ही है. लेकिन फिर भी आप अगर इसे अगर मार्केट में मौजूद अन्य MPVs के टक्कर का समझ रहे हैं और इसे खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको ये खबर पढ़ लेनी चाहिए. इस MPV के बारे में कई सारी ऐसी बातें हैं जो आपको इसे खरीदने से पहले ही जान लेनी चाहिए नहीं तो आपको इसे खरीदने के बाद पछताना भी पड़ सकता है.
Renault Triber में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, ये इंजन 96Nm का टॉर्क और 72PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. बताते चलें कि फैमिली के साथ पूरी कार फुल हो जाती है, ऐसे में इंजन की पावर आपको कम लग सकती है.
अगर आप Pro लेवल के इंटीरियर फीचर्स के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस M PVमें वो शायद नहीं मिल पाएंगे, बहरहाल टॉप मॉडल में आपको अच्छे-खासे फीचर्स मिल जाते हैं लेकिन इसके निचले वैरिएंट्स की बात करें तो इसमें आपको थोड़ा निराश होना पड़ सकता है.
अगर आप इस MPV को चलाते समय साइलेंट केबिन चाहते हैं तो ये थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि आपको इंजन की आवाज अंदर तक भी सुनाई देती है. कार का ये नॉइज कुछ हद तक रुकता तो है लेकिन फिर भी आपको ये बार-बार सुनाई देता रहता है.
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…