Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • इस 7 Seater गाड़ी की कीमत तो है कम! लेकिन खामियां जान कर पड़ सकता है पछताना

इस 7 Seater गाड़ी की कीमत तो है कम! लेकिन खामियां जान कर पड़ सकता है पछताना

नई दिल्ली: Renault भारत में एक बेहद पसंदीदा कार है जो MPV (Multi-Purpose Vehicle) सेगमेंट में आती है. इस सेगमेंट में वैसे तो कई सारेऑप्शंस हैं लेकिन इन सभी में से Triber जितना सस्ता कोई भी नहीं है. यही वजह है कि सेगमेंट की डिमांड काफी ज्यादा है. वैसे तो इस MPV में किसी भी […]

Advertisement
  • July 30, 2022 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Renault भारत में एक बेहद पसंदीदा कार है जो MPV (Multi-Purpose Vehicle) सेगमेंट में आती है. इस सेगमेंट में वैसे तो कई सारेऑप्शंस हैं लेकिन इन सभी में से Triber जितना सस्ता कोई भी नहीं है. यही वजह है कि सेगमेंट की डिमांड काफी ज्यादा है. वैसे तो इस MPV में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है. चाहे बात हो स्पेस की या फिर तगड़े डिजाइन की हो, हर मामले में ये 7 सीटर MPV बेहतरीन ही है. लेकिन फिर भी आप अगर इसे अगर मार्केट में मौजूद अन्य MPVs के टक्कर का समझ रहे हैं और इसे खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको ये खबर पढ़ लेनी चाहिए. इस MPV के बारे में कई सारी ऐसी बातें हैं जो आपको इसे खरीदने से पहले ही जान लेनी चाहिए नहीं तो आपको इसे खरीदने के बाद पछताना भी पड़ सकता है.

पावर में कमी

Renault Triber में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, ये इंजन 96Nm का टॉर्क और 72PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. बताते चलें कि फैमिली के साथ पूरी कार फुल हो जाती है, ऐसे में इंजन की पावर आपको कम लग सकती है.

दमदार फीचर्स

अगर आप Pro लेवल के इंटीरियर फीचर्स के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस M PVमें वो शायद नहीं मिल पाएंगे, बहरहाल टॉप मॉडल में आपको अच्छे-खासे फीचर्स मिल जाते हैं लेकिन इसके निचले वैरिएंट्स की बात करें तो इसमें आपको थोड़ा निराश होना पड़ सकता है.

इंटीरियर नॉइज

अगर आप इस MPV को चलाते समय साइलेंट केबिन चाहते हैं तो ये थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि आपको इंजन की आवाज अंदर तक भी सुनाई देती है. कार का ये नॉइज कुछ हद तक रुकता तो है लेकिन फिर भी आपको ये बार-बार सुनाई देता रहता है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Advertisement