नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जो पोर्टेबल बैटरी के साथ आते हैं। इन स्कूटर्स को खासतौर पर गिग वर्कर्स जैसे डिलीवरी एजेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने बताया कि यह पहली बार है जब ओला ने अपने स्कूटर्स में पोर्टेबल बैटरी का ऑप्शन दिया है। वहीं ख़ास बात ये है कि इनकी कीमतें ई-साइकिल के बराबर रखी गई हैं।
ओला ने अपनी इस रेंज को ‘गिग वर्कर्स रेंज’ नाम दिया है। गिग वर्कर्स वे लोग हैं, जो डिलीवरी सर्विसेज जैसे स्विगी, जोमैटो, फ्लिपकार्ट और अमेजन के लिए काम करते हैं। इन स्कूटर्स में मजबूत फ्रेम, हाई लोड कैपेसिटी, बड़ा स्टोरेज स्पेस और कस्टमाइजेशन के ऑप्शन्स दिए गए हैं।
Ola Gig जिसकी कीमत 39,999 रुपये है।
Ola Gig+ जिसकी कीमत 49,999 रुपये है
दोनों स्कूटर्स की बैटरी 1.5 kWh की रिमूवेबल बैटरी है, जो सिंगल चार्ज पर Ola Gig के लिए 112 किमी और Ola Gig+ में 81 से 157 किमी की रेंज देती है। Ola Gig की टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है, जबकि Gig+ की टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा होगी।
ओला ने पर्सनल उपयोग के लिए Ola S1 Z और Ola S1 Z+ मॉडल भी पेश किए हैं। इनकी कीमतें 39,999 रुपये से शुरू होकर 64,999 रुपये तक जाती हैं। S1 Z+ को लाइट कमर्शियल व्हीकल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मॉडल 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज में 75 किमी की रेंज प्रदान करेगा।
इन स्कूटर्स के साथ पोर्टेबल बैटरी का ऑप्शन दिया गया है, जिसे Ola Power Pod कहा गया है। यह बैटरी 9,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगी और इसे घर के लिए इन्वर्टर की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।कंपनी ने बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें केवल 499 रुपये की शुरुआती राशि रखी गई है। इनकी डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: स्कूल में बच्चे को सता रहा था मार खाने इतना का डर कि खा लिया ज़हर
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…