Advertisement

सबसे सस्ती SUV हो रही है इस दिन लॉन्च, झटपट जानिए फीचर्स और दाम

नई दिल्ली: निसान मोटर इंडिया एक नई रेड एडिशन के साथ मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV रेंज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आपको बता दें इसे 18 जुलाई 2022 को लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही नए मॉडल की प्री-बुकिंग पूरे देश में पहले ही शुरू हो चुकी है. इसमें क्या कुछ […]

Advertisement
सबसे सस्ती SUV हो रही है इस दिन लॉन्च, झटपट जानिए फीचर्स और दाम
  • July 9, 2022 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: निसान मोटर इंडिया एक नई रेड एडिशन के साथ मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV रेंज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आपको बता दें इसे 18 जुलाई 2022 को लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही नए मॉडल की प्री-बुकिंग पूरे देश में पहले ही शुरू हो चुकी है. इसमें क्या कुछ खास होने वाला हैं, चलिए आपको बता दें. रिपोर्ट्स की मानें तो न्यू निसान मैग्नाइट रेड एडिशन तीन वेरिएंट्स- XV MT, Turbo XV MT और Turbo XV CVT में आएगी. इतना ही नहीं कार बनाने वाली कंपनी का कहना है कि SUV की न्यू रेड एडिशन अपने “बोल्ड डिज़ाइन, पावर-पैक्ड परफॉरमेंस, आराम, बढ़िया टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी फीचर्स” के साथ शानदार होगी।

ये हैं निसान मैग्नाइट रेड एडिशन के फीचर्स!

-न्यू निसान मैग्नाइट रेड एडिशन के

-फ्रंट ग्रिल पर स्पोर्टी रेड एक्सेंट,

-फ्रंट बंपर क्लैडिंग,

-व्हील आर्च

-बॉडी साइड क्लैडिंग

-बोल्ड बॉडी ग्राफिक्स

-टेल डोर पर रेड एडिशन बैजिंग

-एंबिएंट मूड लाइटिंग

-वायरलेस चार्जर

-7.0 इंच का फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,

-वाईफाई कनेक्टिविटी,

-पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप,

-ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम,

-ब्रेक असिस्ट,

-हिल स्टार्ट असिस्ट

-व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल

कीमत और इंजन और ट्रांसमिशन

हाल ही में, कार बनाने वाली कंपनी ने निसान मैग्नाइट के दो सीवीटी वेरिएंट- XL और XV को बंद कर दिया था. मौजूदा समय की बात करें तो मॉडल लाइनअप 5.88 लाख रुपये से लेकर 10.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में मिल जाएगी. आपको बता दें यह देश की दूसरी सबसे सस्ती SUV है, इससे सस्ती सिर्फ एक टाटा पंच है. इसमें डीजल इंजन का कोई विकल्प नहीं है.

Advertisement