Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Tesla की नई ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी साइबरकैब, बिना स्टीयरिंग व्हील चलेगी

Tesla की नई ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी साइबरकैब, बिना स्टीयरिंग व्हील चलेगी

नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कैलिफोर्निया के बरबैंक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी के नए रोबोटैक्सी मॉडल साइबरकैब का अनावरण किया। इस ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक वाहन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और एलन मस्क ने घोषणा की कि इसका उत्पादन 2026 की शुरुआत में हो सकता है। […]

Advertisement
Tesla की नई ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी साइबरकैब, बिना स्टीयरिंग व्हील चलेगी
  • October 11, 2024 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कैलिफोर्निया के बरबैंक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी के नए रोबोटैक्सी मॉडल साइबरकैब का अनावरण किया। इस ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक वाहन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और एलन मस्क ने घोषणा की कि इसका उत्पादन 2026 की शुरुआत में हो सकता है। बता दें इसकी कीमत 30,000 डॉलर से कम होने की उम्मीद जताई गई है।

कंपनी कर रही बड़ा निवेश

कार्यक्रम में मस्क ने साइबरकैब के प्रोटोटाइप के साथ मंच पर आकर इसके डिजाइन और तकनीकी विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। वहीं इस इवेंट का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर किया गया, जिसे 43 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। जानकारों का मानना है कि साइबरकैब की सफलता टेस्ला के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि कंपनी इस प्रोजेक्ट में बड़ा निवेश कर रही है।

Elon Musk, Tesla

वायरलेस चार्जिंग तकनीक

साइबरकैब एक पूरी तरह से ऑटोनॉमस वाहन है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील या पैडल नहीं हैं। इसका डिजाइन में बटरफ्लाई स्टाइल दरवाजे और दो यात्रियों के लिए बैठने की जगह दी गई है। वहीं इस वाहन को सरकारी नियामकों से मंजूरी मिलने के बाद ही उत्पादन शुरू हो सकेगा। बता दें प्रोटोटाइप में न स्टीयरिंग व्हील है और न ही चार्जिंग पोर्ट, क्योंकि यह वाहन वायरलेस चार्जिंग तकनीक से भरा होगा। एलन मस्क ने बताया कि यह कार वायरलेस तरीके से बैटरी चार्ज करेगी, ठीक वैसे ही जैसे स्मार्टफोन चार्ज होते हैं।

संचालन लागत 0.20 डॉलर प्रति मील

ऑटोनॉमस वाहनों की सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं और टेस्ला की ड्राइवरलेस कारों में भी कई बार तकनीकी खामियां देखी गई हैं। हालांकि, मस्क का दावा है कि साइबरकैब मौजूदा ड्राइवर वाली कारों की तुलना में 10-20 गुना अधिक सुरक्षित होगी। इसके साथ ही, इसकी संचालन लागत भी शहर की बसों से कम, मात्र 0.20 डॉलर प्रति मील हो सकती है। वहीं टेस्ला का लक्ष्य 2026 तक साइबरकैब का उत्पादन शुरू करना है, लेकिन मस्क ने संभावना जताई कि यह 2027 तक भी आगे बढ़ सकता है। इसके साथ ही कंपनी ऑप्टिमस रोबोट पर भी काम कर रही है, जिसकी कीमत 20,000 से 30,000 डॉलर के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़ें: नवरात्र में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की मौज, पिछले 4 दिनों में 2000 वाहनों की डिलीवरी,

Advertisement