नई दिल्ली: अशनीर ग्रोवर(पूर्व भारतपे के एमडी) ने सोशल मीडिया पर हाल ही में दिल्ली में पहली “क्रॉस-ब्रीड” टेस्ला की एक तस्वीर साझा की है, इस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। इस दौरान बोल्डर ग्रे कलर की ये BYD अट्टो 3 कार है। ग्रोवर के मुताबिक इस कार को करोल बाग में देखा […]
नई दिल्ली: अशनीर ग्रोवर(पूर्व भारतपे के एमडी) ने सोशल मीडिया पर हाल ही में दिल्ली में पहली “क्रॉस-ब्रीड” टेस्ला की एक तस्वीर साझा की है, इस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। इस दौरान बोल्डर ग्रे कलर की ये BYD अट्टो 3 कार है। ग्रोवर के मुताबिक इस कार को करोल बाग में देखा गया है। लेकिन इस(Tesla Car in India) कार के पीछे टेस्ला लिखा हुआ था।
जानकारी दे दें कि अशनीर ग्रोवर के पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से इसे(Tesla Car in India) एक्स पर करीब 1.8 लाख से ज्यादा व्यूज और तीन हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा कि दुनिया की पहली ‘क्रॉस-ब्रीड’ टेस्ला! किसी दिल्ली के लड़के ने सचमुच करोल बाग में अपना सपना पूरा किया है।
World’s first ‘cross – breed’ Tesla ! Some Delhi boy literally ‘built his dream’ in Karol Bagh @Tesla pic.twitter.com/zxuilgyvAV
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) February 3, 2024
बता दें कि अशनीर ने जिस गाड़ी को दिल्ली के करोल बाग में देखा है, उस गाड़ी पर भी BYD एयर टेस्ला की बैजिंग देखी गई है। जैसा कि साफ है कि BYD एक चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी है। वहीं देखी गई कार पर लगी बैजिंग से जानकारी मिलती है कि अशनीर ने जिस कार को देखा है उसपर टेस्ला और BYD दोनों की ही झलक दिखती है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों कंपनियां आपसी सहयोग से भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार को पेश कर सकती हैं।
टेस्ला और BYD के कोलैबरेशन के बाद अगर भारत में यह कार आती है तो इसकी कीमत कम होने की भी संभावना हो सकती है। हालांकि इस संबंध में कोई जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है और टेस्ला के मालिक ईलॉन मस्क काफी समय से देश में टेस्ला कार पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं अब इस कोलैबरेशन से भारत में जल्द ही पहली टेस्ला कार बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।
भारत में BYD की करीब 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश पहले ही कर चुकी है। इस कंपनी ने फिलहाल भारत में कई इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर रही है। जिसमें कि Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी और E6 EV जैसे मॉडल्स शामिल हैं। वहीं अब कंपनी देश में एक इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च करने वाली है, जो कि इस साल के अंत तक बाजार में आएगी और भारत में 2022 में कंपनी ने करीब 1,960 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की थी।
यह भी पढ़े: