नई दिल्ली: मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने भारत में 67 लाख अकाउंट को निलंबित कर दिया है. बता दें कि व्हाट्सएप ने ये कार्रवाई जनवरी 2024 में की थी और इस पर आईटी नियम 2021 के तहत कार्रवाई की गई थी. साथ ही व्हाट्सएप ने 1 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक 6,728,000 […]
नई दिल्ली: मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने भारत में 67 लाख अकाउंट को निलंबित कर दिया है. बता दें कि व्हाट्सएप ने ये कार्रवाई जनवरी 2024 में की थी और इस पर आईटी नियम 2021 के तहत कार्रवाई की गई थी. साथ ही व्हाट्सएप ने 1 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक 6,728,000 अकाउंट बैन को निलंबित कर दिया था. इनमें से 1,358,000 लोगों को शिकायत मिलने से पहले ही ब्लॉक कर दिया गया , और व्हाट्सएप अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में ये इसकी जानकारी दी है.
भारत में व्हाट्सएप के लगभग 56 करोड़ यूजर्स हैं. जनवरी में व्हाट्सएप को 14,828 अकाउंट के खिलाफ शिकायतें मिलीं है. दरअसल WhatsApp हर महीने ये रिपोर्ट प्रकाशित करता है. दिसंबर 2023 में भारत में 69 हजार अकाउंट ब्लॉक किए गए, और आपको बता दें कि प्राइवेसी और पॉलिसी के कारण व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है. अगर किसी अकाउंट से लोगों को आपत्तिजनक मैसेज भेजे जाते हैं या स्पैम मैसेज भेजे जाते हैं तो उस अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है.
बता दें कि 2021 में नए आईटी नियम आने के बाद WhatsApp हर महीने शिकायत अपील की रिपोर्ट जारी करता आया है, और इसमें स्पैम, न्यूडिटी आदि कई शिकायतें भी शामिल होती हैं. अगर आप भी अपने WhatsAppअकाउंट से इस तरह की कोई भी गतिविधि का इस्तेमाल करते हैं तो आपका भी अकाउंट बैन हो सकता है.