Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Tata की ये नई CNG गाड़ी देगी Maruti को कड़ी टक्कर, जानिए कीमत और माइलेज

Tata की ये नई CNG गाड़ी देगी Maruti को कड़ी टक्कर, जानिए कीमत और माइलेज

Tiago NRG CNG: टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही Maruti के पसीने छुड़ाने जा रही है. टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारुति वैगनआर और सिलेरियो (Maruti WagonR and Celerio) की टक्कर में जल्द ही एक गाड़ी पेश करने वाली है. ख़बरों के अनुसार, यह एक सीएनजी गाड़ी होगी। बताया जा रहा है कि यह टियागो एनआरजी […]

Advertisement
tata nrg
  • November 12, 2022 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Tiago NRG CNG: टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही Maruti के पसीने छुड़ाने जा रही है. टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारुति वैगनआर और सिलेरियो (Maruti WagonR and Celerio) की टक्कर में जल्द ही एक गाड़ी पेश करने वाली है. ख़बरों के अनुसार, यह एक सीएनजी गाड़ी होगी। बताया जा रहा है कि यह टियागो एनआरजी का ही सीएनजी वर्जन (Tiago NRG iCNG) होगा। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यह गाड़ी Tata Tiago NRG पर आधारित होगी।

 

टाटा मोटर्स ने जारी किया टीज़र

इस गाड़ी के बारे में टाटा ने अपने YouTube चैनल पर एक टीज़र वीडियो जारी किया है. जिसमें कंपनी ने इस गाड़ी को देश की पहली Toughroader CNG (टफरोडर सीएनजी) कहा है. इस टीजर को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि गाड़ी को जल्द ही पेश किया जा सकता है.

क्या होगी कीमत?

 

बताते चलें, स्टैंडर्ड टियागो हैचबैक (Standard Tiago Hatchback) पहले से ही CNG ऑप्शन में आती है. कीमतों की बात करें तो, टियागो सीएनजी (Tiago CNG) की शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये है जो 7.82 लाख रुपये तक जाती है. यह दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम है. वहीं, टियागो एनआरजी (Tiago NRG) की शुरुआती कीमत 6.42 लाख रुपये है जो .38 लाख रुपये तक जाती है. यह कीमतें भी एक्स-शोरूम है. उम्मीद की जा रही है की इस CNG गाड़ी की कीमत इसके पेट्रोल वेरिएंट से तक़रीबन 90,000 रुपये महंगी हो सकती है.

 

इंजन एंड पावर

 

इस गाड़ी में आपको 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और एक CNG किट मिल जाती है. पेट्रोल मोड में यह गाड़ी आपको 86 PS की पावर और 113 Nm का टार्क डिलीवर करती है. वहीं CNG मोड में गाड़ी का इंजन आपको 73.4 PS और 95 Nm का पीक टॉर्क डिलीवर करता है. इसके साथ ही गाड़ी में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल जाता है. सीएनजी पर यह गाड़ी आपको 26KM से ज्यादा का माइलेज ऑफर करती है.

 

बेसिक फीचर्स

 

ज्यादा स्टाइलिश,
बोल्ड बंपर,
चारों तरफ क्लैडिंग,
नए व्हील्स,
रूफ रेल्स,
बॉडी कलर एक्सटीरियर,
11mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement