Advertisement

Tata लेकर आया Tigor CNG का सबसे सस्ता वैरिएंट, कम कीमत में दमदार फीचर्स

नई दिल्ली : ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भारतीय दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज Tigor XM iCNG वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इस वैरिएंट की सबसे ख़ास बात इसकी कीमत है जो केवल 739900 रुपए (एक्स-शोरूम कीमत, दिल्ली) पर लॉन्च हुआ है. बता दें, इस साल टाटा के प्रोडेक्ट आईसीएनजी रेंज को […]

Advertisement
Tata लेकर आया Tigor CNG का सबसे सस्ता वैरिएंट, कम कीमत में दमदार फीचर्स
  • August 9, 2022 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भारतीय दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज Tigor XM iCNG वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इस वैरिएंट की सबसे ख़ास बात इसकी कीमत है जो केवल 739900 रुपए (एक्स-शोरूम कीमत, दिल्ली) पर लॉन्च हुआ है. बता दें, इस साल टाटा के प्रोडेक्ट आईसीएनजी रेंज को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सीएनजी पर स्विच करने वाले कई ग्राहकों के बीच ये काफी पॉपुलर हुआ.

 

4 कलर का है ऑप्शन

आपको टाटा की Tigor XM iCNG वैरिएंट 4 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगी. जिसमें ओपल व्हाइट, डेटोना ग्रे, एरिज़ोना ब्लू और डीप रेड कलर शामिल हैं. इसमें आपको चार स्पीकर सिस्टम वाला हरमन टीएम इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं.

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर राजन अंबा ने इस नई लॉन्चिंग को लेकर कहा, टाइगोर हमारे लिए एक बेहद खास प्रोडेक्ट है. इसके आईसीएनजी वैरिएंट के जुड़ने से हमें और भी सफलता मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया, मौजूदा समय में, Tigor की 75 फीसदी से ज्यादा बुकिंग iCNG वैरिएंट से आ रही है जो Tigor पोर्टफोलियो में इस टेक्नोलॉजी की मजबूती का सबूत है.

दूसरे स्थान पर टाटा मोटर्स

बता दें, टाटा मोटर्स की गाड़ियां काफी पॉपुलर होती हैं. जहां कंपनी के नए लॉन्च Tigor ने भी अपने सेगमेंट में 21 फीसदी मार्केट शेयर के साथ देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनकर अपना योगदान दिया है. भारत में Tigor एकमात्र सेडान है जो पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और CNG ऑप्शन के साथ आती है. इसके दोनों मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में डिमांड है.

Advertisement