नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने त्योहारों की सीजन में अपने बायर्स को नया सरप्राइज देते हुए अपनी पॉपुलर एसयूवी सफारी के लाइन-अप में दो नए वैरिएंट जोड़े हैं. ये दोनों नए वैरिएंट्स सफारी XMS और सफारी XMAS हैं. इन दोनों वैरिएंट्स से टाटा भारतीय मार्केट में होना एसयूवी सेगमेंट मजबूत करना चाहती है. कीमत […]
नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने त्योहारों की सीजन में अपने बायर्स को नया सरप्राइज देते हुए अपनी पॉपुलर एसयूवी सफारी के लाइन-अप में दो नए वैरिएंट जोड़े हैं. ये दोनों नए वैरिएंट्स सफारी XMS और सफारी XMAS हैं. इन दोनों वैरिएंट्स से टाटा भारतीय मार्केट में होना एसयूवी सेगमेंट मजबूत करना चाहती है.
मौजूदा वैरिएंट के मुकाबले इस नए वैरिएंट्स में कई अलग और शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं. कीमत की बात करें तो सफारी XMS की कीमत 17.96 लाख और XMAS की कीमत 19.26 लाख रुपये है. बता दें, यह एक्स शोरूम कीमत हैं. इसके अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो पुराने XM वैरिएंट की तुलना में XMS और XMAS वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट), ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिया गया है. इसके साथ-साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर और चार ट्वीटर जैसी सुविधा भी इसमें जोड़ी गई है.
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
रिवर्स पार्किंग कैमरा
रेन-सेंसिंग वाइपर्स
हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
ऑटो हेडलैम्प्स और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMS
इसके अलावा कंपनी ने सफारी नए वैरिएंट में भी 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया है लेकिन यह 168nhp और 350 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस नए वैरिएंट को कंपनी ने छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है. इसी महीने की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने हैरियर के XMS वैरिएंट भी लॉन्च हुआ था. बता दें, इसकी कीमत 17.20 लाख थी. इस समय कंपनी भारत में अपने एसयूवी लाइन-अप को और मजबूत करने में जुटी है. इसलिए रोज कोई ना कोई नया वैरिएंट लॉन्च किया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी नई लॉन्चिंग पर काम कर रही है. ऐसे में आपको जल्द ही नए वैरिएंट देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा टाटा जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक मार्केट में भी पकड़ को लेकर मजबूत होने जा रही है. बता दें, टाटा का अब तक का सबसे मशहूर सेगमेंट SUV रहा है.
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका