Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Tata Nexon XM(S) Launched: टाटा नेक्सॉन का नया वेरियंट XM(S) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Nexon XM(S) Launched: टाटा नेक्सॉन का नया वेरियंट XM(S) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Nexon XM(S) Launched: नेक्सॉन का नया वेरियंट XM(S) है. कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन का नया वेरियंट मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध होगा. नेक्सॉन के नए वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.36 लाख से 10.30 लाख रुपये के बीच है. टाटा नेक्सॉन XM(S) वेरियंट के फीचर्स और इक्विपमेंट लेवल्स XM वेरियंट से काफी मेल खाते हैं.

Advertisement
Tata Nexon XM(S) Launched
  • September 3, 2020 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Tata Nexon XM(S) Launched: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन का नया वेरियंट लॉन्च किया है. नेक्सॉन का नया वेरियंट XM(S) है. कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन का नया वेरियंट मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध होगा. नेक्सॉन के नए वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.36 लाख से 10.30 लाख रुपये के बीच है. नेक्सॉन के नए वेरियंट में ज्यादा अफॉर्डेबल प्राइस टैग पर हाई-इंड फीचर्स ऑफर किए गए हैं.

टाटा नेक्सॉन XM(S) वेरियंट के फीचर्स और इक्विपमेंट लेवल्स XM वेरियंट से काफी मेल खाते हैं. हालांकि, इसमें कुछ एडिशनल प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. नेक्सॉन का यह मॉडल इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आया है, जो कि इसे सनरूफ ऑफर करने वाला सबसे किफायती नेक्सॉन ट्रिम बनाता है. इसके अलावा, यह वेरियंट ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे कुछ हाई-इंड फीचर्स के साथ आया है.

अगर इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील्स, हारमन-सोर्स्ड ConnectNext इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर दिए गए हैं. नेक्सॉन का यह वेरियंट Eco, City और Sport जैसे मल्टी-ड्राइव मोड्स के साथ आता है. हालांकि, एलॉय वील्स ऑप्शनल अक्सेसरीज के रूप में ऑफर किए जा रहे हैं.

नेक्सॉन XM(S) ट्रिम मैन्युअल के साथ-साथ ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) वर्जन में उपलब्ध है. नेक्सॉन मैन्युअल के पेट्रोल और डीजल वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 8.36 लाख और 9.70 लाख रुपये है. वहीं, XM(S) AMT के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 8.96 लाख रुपये है, जबकि डीजल वेरियंट की कीमत 10.36 लाख रुपये है. नेक्सॉन 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से पावर्ड है, जो कि 118bhp का पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, डीजल वेरियंट में 1.5 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है, जो कि 108bhp का पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इंडियन मार्केट में टाटा नेक्सॉन का मुकाबला ह्यूंदै वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, महिंद्रा XUV300, फोर्ड इकोस्पोर्ट और जल्द लॉन्च होने जा रही किआ सॉनेट से है. टाटा मोटर्स, नेक्सॉन के ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) पर भी काम कर रही है, जिसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है.

Kawasaki Vulcan S BS6 Launch: भारत में लॉन्च हुई बाइक कावासाकी Vulcan S BS6, जानें कीमत और फीचर्स

TVS Apache RR 310: TVS की इस बाइक की कीमत बढ़ी, जानें नई कीमत और फीचर

Tags

Advertisement