Tata Nexon: जल्द आने वाली है टाटा की नेक्सन सीएनजी, जानें किस तकनीक से है लैस

नई दिल्ली: कंपनी टाटा मोटर्स लगातार अपने मौजूदा मॉडलों में सीएनजी ऑप्शन शामिल करने में लगी हुई है। दरअसल, टियागो और टिगोर सीएनजी मॉडल पेश करने के बाद, अब टाटा मोटर्स के नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी का सीएनजी वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी दे दें कि इसको हाल ही में दिल्ली में […]

Advertisement
Tata Nexon: जल्द आने वाली है टाटा की नेक्सन सीएनजी, जानें किस तकनीक से है लैस

Janhvi Srivastav

  • February 7, 2024 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: कंपनी टाटा मोटर्स लगातार अपने मौजूदा मॉडलों में सीएनजी ऑप्शन शामिल करने में लगी हुई है। दरअसल, टियागो और टिगोर सीएनजी मॉडल पेश करने के बाद, अब टाटा मोटर्स के नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी का सीएनजी वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी दे दें कि इसको हाल ही में दिल्ली में 2024 भारत मोबिलिटी शो में शोकेस(Tata Nexon) किया गया है।

कब होगी पेश?

बता दें कि नेक्सन सीएनजी वर्जन सेगमेंट की पहली टर्बो-पेट्रोल सीएनजी कार होगी, जो कि मारुति की ब्रेज़ा सीएनजी को टक्कर देगी। वहीं सटीक लॉन्च टाइमलाइन अभी तक सामने नहीं आई है पर ऐसी उम्मीद है कि इस नए मॉडल को दिवाली से पहले फेस्टिव सीजन के दौरान पेश किया जा सकता है। इस दौरान टाटा मोटर्स ने भी यह पुष्टि की है कि नेक्सन सीएनजी(Tata Nexon) को इस साल पेश किया जाएगा।

इस तकनीक से है लैस

दरअसल, टाटा की इनोवेटिव ट्विन सीएनजी सिलेंडर तकनीक के साथ 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है। फिलहाल, टाटा ने अभी तक इसके माइलेज और पॉवर के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। यह ट्विन-सिलेंडर सेटअप टियागो और टिगोर सीएनजी में भी पेश किया गया है। इस गाड़ी में दो सीएनजी सिलेंडर टैंक बूट फ्लोर के नीचे रखे गए हैं, जिससे कि बूट स्पेस को अधिक नुकसान नहीं होता है और इसके अलावा स्पेयर व्हील को कार के नीचे की ओर दिया गया है।

सीएनजी पर होगी स्टार्ट

बता दें कि सीएनजी नेक्सन का स्टाइल रेगुलर डीजल और पेट्रोल नेक्सन की तरह ही है। इस दौरान एसयूवी सीएनजी से पेट्रोल मोड के बीच तुरंत शिफ्ट के लिए सिंगल ईसीयू के साथ आती है और टाटा नेक्सन सीधे सीएनजी मोड में भी स्टार्ट हो सकती है। जिसमें कि फ्यूल फ़ंक्शन के बीच एक ऑटो स्विच है।

यह भी पढ़े: 

Advertisement