नई दिल्ली: Tata Nexon Jet Edition की कीमत 12.78 लाख रुपये से शुरू होती है. इस अवतार में Tata ने अपनी इस कार को और ज्यादा स्टाइलिश और फीचर लोडेड बनाया है. इस एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई सारे बदलाव किए गए हैं. Tata Nexon ने अपनी SUV कारों का नया Jet Edition लॉन्च किया है. जी हां, Harrier और Safari के साथ अब Tata Nexon का भी Jet Edition लेकर आई है. Tata Nexon Jet Edition की कीमत 12.78 लाख रुपये से शुरू होती है. ये पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. यहां हम आपको कुछ तस्वीरों के साथ Tata Nexon Jet Edition के फीचर्स को दिखाने जा रहे हैं.
एक्सटीरियर की बात करें तो Nexon Jet edition में एक्सटीरियर कलर डुअल टोन ‘स्टार लाइट’ दिया गया है. इसके साथ ही इसमें आपको ब्रॉन्ज बॉडी कलर और प्लेटिनम सिल्वर की रूफ भी दी गई है.
अलॉय व्हील की बात करें तो इसका लुक भी काफी बदला हुआ नजर आता है. Tata Nexon Jet Edition में आपको ये ऑल ब्लैक कलर में नजर आते हैं. सीके साथ ही Tata Nexon Jet Edition गाड़ी में आपको जेट ब्लैक यानी कि डार्केस्ट ब्लैक 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं.
Tata Nexon Jet Edition के इंटीरियर में भी डुअल टोन कलर्स का इस्तेमाल किया गया हैं. यहां आपको व्हाइट और ब्लैक कलर की थीम देखने को मिल जाती है. इस तरह से Tata Nexon Jet Edition में आपको लग्जरी और प्रीमियम फील देने की कोशिश की गई है.
खासियत के मामले में भी Tata Nexon Jet Edition में कई सारी चीजें जोड़ी गई हैं. इसमें आपको वायरलेस चार्जर के साथ एयर प्यूरीफायर भी मिलता है, जो केबिन का AQI भी दर्शाता है. इसमें आपको 7-इंच फ्लोटिंग डैश-टॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ से लेकर iRA कनेक्टेड कार टेक से लैस कई फीचर्स मिलते हैं.
Tata Nexon Jet Edition के फ्रंट रॉ में वेंटिलेटेड फंक्शन के साथ लेदर की सीट्स दी गई हैं. इस पर #Jet के साथ बैजिंग भी दी गई है. यह बैजिंग आपको हेडरेस्ट पर मिलती है.
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…