नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन और टियागो ईवी की कीमतें 1,20,000 रुपये तक कम करने का एलान किया है। दरअसल, कारों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली बैटरी सेल्स की कीमतों में मामूली गिरावट के चलते कंपनी ने कीमतें घटाई है। इस दौरान कंपनी ने नेक्सन और टियागो ईवी की कीमत में ही कटौती की पेशकश की है। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई पंच ईवी के प्राइस(Tata Motors) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दरअसल, प्राइस में कटौती के बाद, टियागो ईवी भारत में 7.99 लाख रुपये की कीमत से शुरू होगी। जबकि अब नेक्सन ईवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग रेंज नेक्सॉन ईवी की(Tata Motors) कीमत 16.99 लाख से शुरू होती है।
बता दें कि इस कटौती पर टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्सव ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है। इस समय बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है। इस दौरान निकट भविष्य में संभावित कमी पर विचार करते हुए, हमने सक्रिय रूप से बेनिफ़िट्स को सीधा ग्राहकों तक पहुंचाने का ऑप्शन चुना है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में ईवी में तेजी देखने को मिली है और हमारा मिशन पूरे देश में ईवी को ज्यादा सुलभ बनाकर मुख्यधारा में अपनाने के लिए तेजी लाना है। इसके साथ ही हमारा यह भी मानना है कि इन सुलभ कीमतों पर सबसे अधिक बिकने वाली Nexon.ev और Tiago.ev ग्राहकों के एक बड़े समूह को आकर्षित करने के लिए और(ata Motors) भी अधिक आकर्षक प्रस्ताव बन गई हैं।
ALSO READ:
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…