नई दिल्ली: गाड़ी बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने सभी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया है. बता दें, गाड़ियों की कीमत में 0.55% की औसत बढ़ोतरी की गई है. टाटा कंपनी ने अपनी पूरी रेंज की कीमतों में वृद्धि कर दी है. बताया जा रहा है कि यह वृद्धि मॉडल के आधार पर की गई है. साथ ही यह 9 जुलाई से लागू कर दी गई है. टाटा अपनी मोटर्स, नेक्सन, पंच, सफारी, हैरियर, टियागो, अल्ट्रोज और टिगोर कारें बेचती है और इन सभी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की गई है. लेकिन, कंपनी ने किस कार की कीमत कितनी बढ़ाई है, इसपर कोई खुलासा नहीं किया है.
बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2022 के आखिर में Tata Motors ने अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमत में औसतन 1.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. इसके अलावा हाल ही में ब्रांड ने कमर्शल गाड़ियों की कीमतों में 1.5 फीसदी से 2.5 फीसदी तक की वृद्धि की थी. इसके पीछे की वजह लगातार बढ़ती लागत हैं. जी हाँ गाड़ी बनाने वाली कंपनी ने लगातार बढ़ती लागत को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया था और अब एक बार फिर से कंपनी ने अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी हैं. इस बारे में कंपनी का कहना है कि मनुफैक्चर की लागत बढ़ रही है, इसीलिए ऐसा करना पड़ रहा है.
कंपनी ने अपने बयान में ये भी कहा कि सभी रेंज (पैसेंजर गाड़ियों) में वैरिएंट और मॉडल के आधार पर कीमत में 0.55 फीसदी की औसत बढ़त की गई है. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स की जून 2022 के महीने में कुल बिक्री 82 फीसदी से बढ़कर 79,606 यूनिट पर पहुंच गई है, जो पिछले साल जून के महीन में कुल 43,704 यूनिट पर थी.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…