September 17, 2024
  • होम
  • Tata Motors: टाटा की कारों की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी, ग्राहकों को मिला झटका

Tata Motors: टाटा की कारों की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी, ग्राहकों को मिला झटका

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : July 11, 2022, 4:42 pm IST

नई दिल्ली: गाड़ी बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने सभी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया है. बता दें, गाड़ियों की कीमत में 0.55% की औसत बढ़ोतरी की गई है. टाटा कंपनी ने अपनी पूरी रेंज की कीमतों में वृद्धि कर दी है. बताया जा रहा है कि यह वृद्धि मॉडल के आधार पर की गई है. साथ ही यह 9 जुलाई से लागू कर दी गई है. टाटा अपनी मोटर्स, नेक्सन, पंच, सफारी, हैरियर, टियागो, अल्ट्रोज और टिगोर कारें बेचती है और इन सभी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की गई है. लेकिन, कंपनी ने किस कार की कीमत कितनी बढ़ाई है, इसपर कोई खुलासा नहीं किया है.

बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2022 के आखिर में Tata Motors ने अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमत में औसतन 1.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. इसके अलावा हाल ही में ब्रांड ने कमर्शल गाड़ियों की कीमतों में 1.5 फीसदी से 2.5 फीसदी तक की वृद्धि की थी. इसके पीछे की वजह लगातार बढ़ती लागत हैं. जी हाँ गाड़ी बनाने वाली कंपनी ने लगातार बढ़ती लागत को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया था और अब एक बार फिर से कंपनी ने अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी हैं. इस बारे में कंपनी का कहना है कि मनुफैक्चर की लागत बढ़ रही है, इसीलिए ऐसा करना पड़ रहा है.

कंपनी ने अपने बयान में ये भी कहा कि सभी रेंज (पैसेंजर गाड़ियों) में वैरिएंट और मॉडल के आधार पर कीमत में 0.55 फीसदी की औसत बढ़त की गई है. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स की जून 2022 के महीने में कुल बिक्री 82 फीसदी से बढ़कर 79,606 यूनिट पर पहुंच गई है, जो पिछले साल जून के महीन में कुल 43,704 यूनिट पर थी.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन