Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Tata Motors July 2020 Offers: टाटा मोटर्स दे रही शानदार ऑफर्स, कंपनी अपनी कारों पर दे रही है 65 हजार तक का डिस्काउंट

Tata Motors July 2020 Offers: टाटा मोटर्स दे रही शानदार ऑफर्स, कंपनी अपनी कारों पर दे रही है 65 हजार तक का डिस्काउंट

Tata Motors July 2020 Offers: टाटा मोटर्स की इस एंट्री लेवल कार पर इस महीने 25 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं. इसमें 15 हजार रुपये कन्ज्यूमर स्कीम और 10 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. टाटा मोटर्स जुलाई में अपनी कारों पर 65 हजार रुपये तक के फायदे दे रहा है. आइए आपको बताते हैं कि इस महीने टाटा की किस कार पर कितने रुपये तक की छूट पा सकते हैं.

Advertisement
Tata Motors July 2020 Offers
  • July 8, 2020 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Tata Motors July 2020 Offers: कारों की बिक्री मई के मुकाबले जून में बेहतर रही. कंपनियां बिक्री को पटरी पर लाने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही हैं. इनमें डिस्काउंट ऑफर से लेकर अट्रैक्टिव फाइनैंसिंग स्कीम्स तक शामिल हैं. अगर आप टाटा की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है. टाटा मोटर्स जुलाई में अपनी कारों पर 65 हजार रुपये तक के फायदे दे रहा है. आइए आपको बताते हैं कि इस महीने टाटा की किस कार पर कितने रुपये तक की छूट पा सकते हैं.

टाटा मोटर्स की इस एंट्री लेवल कार पर इस महीने 25 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं. इसमें 15 हजार रुपये कन्ज्यूमर स्कीम और 10 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी टियागो पर 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर भी दे रही है. साथ ही यह कार 4,999 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं. टियागो की शुरुआती कीमत 4.60 लाख रुपये है.

टाटा की इस सब-कॉम्पैक्ट सिडैन पर जुलाई में 40 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 20 हजार रुपये कन्ज्यूमर स्कीम और 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. इसके अलावा टिगोर पर 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरिट ऑफर भी मिल रहा है. टिगोर की कीमत 5.75 लाख रुपये से शुरू होती है.

टाटा अपनी इस शानदार एसयूवी पर इस महीने 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है. इसमें 25 हजार रुपये कन्ज्यूमर स्कीम और 40 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. यह ऑफर हैरियर के डार्क एडिशन, ZX+ और XZA+ वेरियंट्स को छोड़कर है. डार्क एडिशन, ZX+ और XZA+ वेरियंट्स पर 40 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं, जो ऐक्सचेंज बोनस के रूप में दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी हैरियर पर 15 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है. हैरियर की शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपये है.

टाटा की इस पॉप्युलर एसयूवी पर सिर्फ कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, जो 10 हजार रुपये तक है. वहीं, कंपनी की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज पर इस महीने कोई ऑफर नहीं है. नेक्सॉन की कीमत 6.95 लाख रुपये से शुरू होती है. यहां दी गई कारों की कीमत एक्स शोरूम की हैं. टाटा की कारों पर मिल रहे ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरियंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं.

New Honda City Launch: भारत में 15 जुलाई को लॉन्च होगी नई Honda City, जानें खास बातें

Renault Kwid Launch: Renault Kwid का नया मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Tags

Advertisement