Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Tata Motors Car Price Hike: टाटा मोटर्स की घोषणा, 1 फरवरी से महंगी हो जाएंगी कारें

Tata Motors Car Price Hike: टाटा मोटर्स की घोषणा, 1 फरवरी से महंगी हो जाएंगी कारें

नई दिल्ली। देश की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने रविवार को अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा(Tata Motors Car Price Hike) करने का ऐलान किया है। दरअसल, टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित यात्री वाहनों की कीमतों में 0.7 फीसद की बढ़ोतरी करने जा रहे हैं। इस संबंध में एक विज्ञप्ति में […]

Advertisement
Tata Motors Car Price Hike
  • January 21, 2024 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। देश की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने रविवार को अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा(Tata Motors Car Price Hike) करने का ऐलान किया है। दरअसल, टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित यात्री वाहनों की कीमतों में 0.7 फीसद की बढ़ोतरी करने जा रहे हैं। इस संबंध में एक विज्ञप्ति में कंपनी ने बताया कि इनपुट लागत में वृद्धि के कारण वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।

टाटा मोटर्स ने वाहन कीमतों में किया इजाफा(Tata Motors Car Price Hike)

टाटा मोटर्स द्वारा जारी इस विज्ञप्ति के अनुसार, यह वृद्धि(Tata Motors Car Price Hike) 1 फरवरी, 2024 से की जाएगी। इनपुट लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से कम करने के लिए वाहनों की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। इस महीने की शुरुआत में, कार निर्माता ने कहा था कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसकी कुल वैश्विक थोक बिक्री सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 3,38,177 यूनिट्स हो गई है। कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज ने मौजूदा वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में 98,679 यूनिट्स की वैश्विक थोक बिक्री दर्ज की, जो साल-दर-साल 1 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है।

जबकि, यात्री वाहन सेगमेंट में टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री समान अवधि में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,38,455 यूनिट्स दर्ज हुई। इस दौरान जेएलआर (Jaguar Land Rover) की वैश्विक थोक बिक्री 1,01,043 यूनिट्स दर्ज की गई है, जो साल-दर-साल 27 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि है। इसमें तिमाही के लिए जगुआर और लैंड रोवर की थोक बिक्री क्रमशः 12,149 और 88,894 यूनिट्स दर्ज की गई हैं।

आंकड़ों में सीजेएलआर की मात्रा शामिल नहीं

ऐसे में टाटा मोटर्स ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इन आंकड़ों में सीजेएलआर की मात्रा शामिल नहीं है, जो जेएलआर और चेरी ऑटोमोबाइल्स के बीच एक संयुक्त उद्यम और जेएलआर की एक गैर-समेकित सहायक कंपनी है। टाटा मोटर्स का कहना है कि कंपनी लागत कम करने और वृद्धि(Tata Motors Car Price Hike) की भरपाई करने के लिए अधिकतम प्रयास कर रही है, लेकिन उसे कुछ वृद्धि का भार बाजार पर डालना पड़ सकता है। कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल के अनुसार अलग-अलग की जाएगी। कंपनी ने आखिरी बार मूल्य वृद्धि की घोषणा पिछले साल अप्रैल में की थी जिसे 1 मई, 2023 से लागू किया गया।

ये भी पढ़ें- अपनी कार को चोरी होने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके, गाड़ी को बनाएं सुरक्षित

मारुति सुजुकि इंडिया भी बढ़ा चुकी है कीमत

बता दें कि टाटा मोटर्स अपनी कार की कीमतों में वृद्धि करने वाली एकमात्र कंपनी नहीं है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी इंडिया ने 16 जनवरी को भारत में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए समग्र मुद्रास्फीति और बढ़ी हुई कमोडिटी कीमतों की वजह से लागत में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया।

Advertisement