Tata लाने वाली है एक और दमदार CNG कार, दाम काम और माइलेज होगा ज्यादा

नई दिल्ली: हाल ही के दिनों में CNG और पेट्रोल/डीजल के बीच की कीमतों का अंतर काफी कम हो गया है लेकिन बावजूद इसके CNG अभी भी सस्ती है. इसके अलावा, CNG से चलने वाली गाड़ियों का माइलेज उनके पेट्रोल या डीजल वेरिएंट की तुलना में ज्यादा होता है. ऐसे में CNG कारों का कारोबार […]

Advertisement
Tata लाने वाली है एक और दमदार CNG कार, दाम काम और माइलेज होगा ज्यादा

Amisha Singh

  • August 19, 2022 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हाल ही के दिनों में CNG और पेट्रोल/डीजल के बीच की कीमतों का अंतर काफी कम हो गया है लेकिन बावजूद इसके CNG अभी भी सस्ती है. इसके अलावा, CNG से चलने वाली गाड़ियों का माइलेज उनके पेट्रोल या डीजल वेरिएंट की तुलना में ज्यादा होता है. ऐसे में CNG कारों का कारोबार बढ़ रहा है. Tata Motors इस सेगमेंट में पहले ही Tiago और Tigor के साथ एंट्री कर चुकी है.

इसके बाद अब यह अपने CNG पोर्टफोलियो को बढ़ने की तयारी करने में लगी है. बता दें, Tata जल्द ही Altroz का CNG वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही, Tata Nexon का CNG वेरिएंट भी लाया जाएगा. लीक्स की मानें तो दोनों के टेस्ट म्यूल्स देखे जा चुके हैं. अब एक बार फिर से Tata Altroz ​​CNG को देखा गया है. बता दें, इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

Tata Altroz ​​CNG

Tata Altroz ​​CNG में आपको 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है. हालांकि, दोनों वेरिएंट की कारों का पावर और टॉर्क आउटपुट काफी अलग है. इसके अलावा, बता दें, प्रीमियम हैचबैक की Altroz में आपको 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है, जैसा कि आपको Tiago और Tigor में भी देखने को मिलता है. Nexon और Altroz की बात करें तो इसमें आपको CNG किट 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है. ख़बरों की मानें Altroz को इसी साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है.

Tata Altroz ​​CNG फीचर्स

पावर और टॉर्क 10 से 15 पीएस
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
110 पीएस अधिकतम पावर
140 एनएम पीक टॉर्क जनरेट
5-स्पीड मैनुअल
6-स्पीड डीसीए ट्रांसमिशन
120 पीएस
170 एनएम जनरेट
6-स्पीड मैनुअल
6-स्पीड एएमटी

 

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement