Inkhabar logo
Google News
Tata ने बंद कर दी अपनी फेमस गाड़ी, दाम में थी बेहद किफायती

Tata ने बंद कर दी अपनी फेमस गाड़ी, दाम में थी बेहद किफायती

नई दिल्ली: Tata Motors की प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz काफी पॉपुलर कार है. इस गाड़ी का मुकाबला Hyundai i20 और Maruti Baleno जैसे मॉडल्स के साथ है. हालांकि बुरी खबर ये है कि Tata ने अब इस पोपुलर कार के कुछ वेरिएंट्स को बंद कर दिया है. आपको बता दें, Tata ने Altroz के कुल चार वेरिएंट्स को बंद कर दिया है, जबकि Tata ने इसमें एक नए वेरिएंट को जोड़ा है. इसके अलावा ग्राहकों के लिए एक गुड न्यूज़ भी है और आपको यह जानकार काफी राहत मिलेगी कि Tata अपनी हाई स्ट्रीट गोल्डन कलर को एक बार फिर से वापस ले आई है. जी हां, बता दें, कि इस कलर ऑप्शन को कुछ समय पहले बंद कर दिया गया था.

बंद हो गए Tata के ये 4 वेरिएंट्स

Tata ने अपने Altroz के पेट्रोल लाइनअप से XZA(O) वेरिएंट को हटा दिया है, जबकि डीजल लाइनअप की बात करें तो यंहा से भी XE, XZ डार्क और XZ (O) वेरिएंट्स को बंद कर दिया गया हैं. Tata ने अपनी इस लाइनअप में XT के डार्क एडिशन ट्रिम को भी शामिल किया है. वहीं आपको बता दें, कि XE इस कार का बेस वेरिएंट माना जाता था. इतना ही नहीं, डीजल इसके वाले XE वेरिएंट की कीमत भी सिर्फ 7.55 लाख रुपये तक की ही थी. जबकि इसका पेट्रोल का XE वेरिएंट बाजार में अभी भी मौजूद है, जिसकी मौजूदा कीमत तकरीबन 6.30 लाख रुपये है.

Tata Altroz का ट्रांसमिशन

Tata Altroz में आपको कुल तीन तरीके के इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें आपको 1.2 लीटर नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल (86PS/113Nm), 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (110PS/140Nm)और 1.5 लीटर डीजल इंजन (90PS/200Nm) मिलते हैं. इसके साथ ही इस कार में 5 स्पीड मैनुअल सभी में स्टैंडर्ड है.

Tata Altroz की खासियत

7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
क्रूज़ कंट्रोल,
सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
एंबियंट लाइटिंग
कनेक्टेड कार टेक
डुअल फ्रंट एयरबैग,
isofix चाइल्ड सीट एंकर,
ऑटो पार्क लॉक (केवल डीसीटी)
रियर पार्किंग सेंसर

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Tags

Tata Altroztata altroz discontinuedtata altroz discounttata altroz mileageTata Altroz pricetata altroz xetata altroz xz dark editiontata cheapest cartata hatchback carTata Motorstata new carटाटा अल्ट्रोजटाटा अल्ट्रोज़ एक्सईटाटा अल्ट्रोज़ की कीमतटाटा अल्ट्रोज़ बंदटाटा अल्ट्रोज़ माइलेजटाटा मोटर्स
विज्ञापन