नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की कूपे डिजाइन की एसयूवी टाटा कर्व (Tata Curvv) को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखाया गया है। इसको चार मीटर से लंबी कर्व को डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। लेकिन इसे पेट्रोल इंजन और ईवी पावरट्रेन के साथ भी मार्केट में लाया जाएगा। बता दें कि कंपनी इसे नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाएगी और इसका इंजन नेक्सॉन से भी बेहतर होगा।
इतनी कीमत पर हो सकती है लॉन्च
जानकारी के मुताबिक, कर्व डीजल में 1500 सीसी का इंजन दिया जाएगा। इस गाड़ी में मैनुअल गियरबॉक्स भी रहेगा। कर्व ईवी को सबसे पहले मार्केट में लाया जाएगा। जिसके बाद डीजल और पेट्रोल मॉडल भी बाजार में आएंगे। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इसे नेक्सॉन और हैरियर के बीच रखा जा सकता है। बता दें कि नेक्सॉन डीजल की कीमत 11 लाख रुपये से है। वहीं हैरियर की 15.4 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कर्व डीजल को करीब 13 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
डिजाइन
बता दें कि टाटा कर्व पिछले साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किए गए कांसेप्ट मॉडल जैसी ही है। इस गाड़ी में एक खास ग्रिल, हेडलैंप क्लस्टर, फ्रंट बम्पर और अपडेटेड हैरियर और सफारी एसयूवी की तरह फॉग लैंप असेंबली शामिल है। इसके साथ ही इसमें चौकोर व्हील आर्च, सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल, पिंसर-स्टाइल ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और एक मजबूत बॉडी क्लैडिंग शामिल हैं। इसकी विंडो को क्रोम से तैयार किया गया है और कर्व फ्लश-टाइप डोर हैंडल पेश करने वाला पहला टाटा मॉडल है।
यह भी पढ़े:
- Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड कंपनी ने नए साल में बढ़ा दी मोटरसाइकिल की कीमत
- Electric Vehicle Policy : दिल्ली सरकार ने 31 मार्च 2024 तक बढ़ाया Electric Vehicle Policy
- 2024 Bajaj Pulsar: बजाज ने 2024 पल्सर N150 और पल्सर N160 किया लॉन्च, जानें क्या है अपडेट