नई दिल्ली: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 के दौरान टाटा मोटर्स ने कर्व एसयूवी के प्री-प्रोडक्शन मॉडल को पेश कर दिया है। इसमें कंपनी के नए और अपकमिंग मॉडलों की एक रेंज पेश की गई है। जिसमें कि टाटा अल्ट्रोज रेसर, सफारी डार्क एडिशन और हैरियर ईवी शामिल हैं। इसके साथ हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा […]
नई दिल्ली: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 के दौरान टाटा मोटर्स ने कर्व एसयूवी के प्री-प्रोडक्शन मॉडल को पेश कर दिया है। इसमें कंपनी के नए और अपकमिंग मॉडलों की एक रेंज पेश की गई है। जिसमें कि टाटा अल्ट्रोज रेसर, सफारी डार्क एडिशन और हैरियर ईवी शामिल हैं। इसके साथ हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देने के लिए टाटा कर्व कूप एसयूवी शुरू में एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी। इसके बाद इसे आईसीई वर्जन(Tata Curvv Design) में भी पेश किया जाएगा।
जानकारी दे दें कि ऑरेंज कलर में पेश टाटा कर्व पिछले साल ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पेश किए गए कांसेप्ट मॉडल के समान है। यह गाड़ी ब्रांड के नए डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी, इसमें एक खास ग्रिल, चौड़े एयर डैम के साथ एक फ्रंट बम्पर, हेडलैंप क्लस्टर और अपडेटेड हैरियर और सफारी एसयूवी की तरह फॉग लैंप असेंबली शामिल है।
इसके मुख्य डिजाइन एलिमेंट्स में सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल, चौकोर व्हील आर्च, पिंसर-स्टाइल ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और एक मजबूत बॉडी क्लैडिंग शामिल हैं। इसके साथ इसमें विंडो को क्रोम से तैयार किया गया है और कर्व फ्लश-टाइप डोर हैंडल पेश करने वाला पहला टाटा मॉडल है। इस दौरान स्लोप रूफ के साथ रियर प्रोफाइल काफी आकर्षक है और एसयूवी के पिछले हिस्से में एक क्लीन बम्पर, एक फुल वाइड एलईडी लाइट स्ट्रिप, बम्पर-इंटीग्रेटेड टेललैंप। वहीं एक स्प्लिट एयरो रियर स्पॉइलर है।
बता दें कि टाटा के आधुनिक वाहन लाइनअप के अनुरूप, अपकमिंग कर्व एसयूवी ढेर सारे एडवांस फीचर्स से लैस है। इसमें एक प्रमुख आकर्षण एडीएएस तकनीक के साथ स्टीयरिंग व्हील के पीछे लगा हेड्स-अप डिस्प्ले है। वहीं इस कूप एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन(Tata Curvv Design) इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है।
दरअसल, टाटा की एक्टिव ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड, कर्व एसयूवी इलेक्ट्रिक मॉडल में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलने की अधिक उम्मीद है। इस दौरान टाटा कर्व को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ भी पेश करने की भी योजना है और पेट्रोल वेरिएंट में टाटा का नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 125PS और 225Nm का आउटपुट जेनरेट करेगा। वहीं डीजल मॉडल में नेक्सन वाला 1.5L यूनिट मिलेगा, जो कि 115bhp और 260Nm का आउटपुट जेनरेट करेगा।
यह भी पढ़े: