नई दिल्ली:  हर कोई चाहता है कि उसके घर में एक कार हो जिससे उसका पूरा परिवार आनंदमय सफर का लुफ्त उठाएं। मगर इस सपने के बीच में हमारी आर्थिक हालात अड़ंगा लगा देती है। इसी को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए शानदार कार लेकर आए हैं जो भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय होने के साथ ही साथ काफी किफायती भी है। हम बात कर रहे है कार बनाने वाली लीडिंग कंपनी मारुती सुजुकी की टॉप सेलिंग कार वैगन आर की। यह कार अपने परफॉरमेंस और दाम के वजह से भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है। मात्र 5.64 लाख रूपये के एक्स शोरूम प्राइस से शुरू होने वाले वैगन आर के कई वैरिएंट बाजार में उपलबध हैं। इस कार को खरीदने में अगर आपको आर्थिक परेशानी हो रही हो तो फाइनेंस करवाकर भी आप इसे अपने साथ लेकर जा सकते हैं।

इतने के डाउन पेमेंट पर मिलेगी कार

मारुती वैगन आर की 11 मॉडल बाजार में उपलब्ध है जिसे मात्र लुक हजार रूपये के डाउन पेमेंट कर घर ले सकते हैं। कार का मोस्ट सेलिंग मॉडल वैगन आर vxi जो पेट्रोल वर्जन में आती है 6.87 लाख रूपये में मिल रही है.इसे खरीदने के लिए आपको मात्र 69 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी।बाकी के पैसे आप 15400 रूपये की मासिक किस्तों में जमा करने होंगे। कूल 9% के ब्याज पर 48 महीनो में ये लोन भरना होगा। ऐसे में अगर आपकी मासिक कमाई 40000 रूपये के आस पास है तो आप इस कार को खरीदने के बारे में सोच सकते है
.

क्या होगी लोन की अवधि

अलग अलग बैंक अपने शर्तों के अनुसार ब्याज दर और अवधि तय करते हैं। अगर आप पांच साल के लिए लोन चाहते हैं तो 9% के वार्षिक ब्याज दर के साथ हर महीने 12850 रूपये देने पड़ेंगे। अगर 6 साल की अवधि के लिए लोन लेते हैं तो 11200 रूपये हर महीने क़िस्त के रूप में भरने होंगे।
बैंक से कार लोन लेते समय सभी दस्तावेजों को जरूर ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि अलग अलग बैंक अपने बिजनेस के हिसाब से नियम और शर्ते तय करते हैं।

 

Read also: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 400 से अधिक उड़ानों में देरी, आईएमडी ने जारी की चेतावनी