नई दिल्ली: देश में गाड़ियों की चोरी आम बात हो चुकी है. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ऐसा रिपोर्ट बता रही है. देश में लोग अपनी गाड़ियों को चोरी से बचाने के लिए तमाम कोशिश करते हैं. लेकिन इसके बाद भी ऐसे मामल थमने का नाम नहीं ले रहे. रिपोर्ट्स में एक बेहद ही […]
नई दिल्ली: देश में गाड़ियों की चोरी आम बात हो चुकी है. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ऐसा रिपोर्ट बता रही है. देश में लोग अपनी गाड़ियों को चोरी से बचाने के लिए तमाम कोशिश करते हैं. लेकिन इसके बाद भी ऐसे मामल थमने का नाम नहीं ले रहे. रिपोर्ट्स में एक बेहद ही हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. आपको बताते चलें कि आपकी गाड़ी चोरी होने के कितने चांस है ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आपके पास कौन सी गाड़ी है. हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि ये बिल्कुल सच है.
हाल ही में इससे जुड़ी हुई एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके तहत आपको बता दें कि, अगर आप Maruti Suzuki Swift की गाड़ी या फिर Hero Splendor की बाइक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको ज्यादा अलर्ट होने की जरुरत हैं. इस रिपोर्ट में Delhi-NCR में सबसे ज्यादा चोरी होने वाली गाड़ियों की लिस्ट का खुलासा किया गया है जिसके बारे में आपको भी जानकारी जरूर होनी चाहिए।
• Maruti Suzuki Wagon R/
• Maruti Suzuki Swift
• Hyundai Creta
• Hyundai Santro
• Honda City
• Hyundai i10
•Hero Splendor
• Honda Activa
• Bajaj Pulsar
• Royal Enfield Classic 350
•TVS Apache
Delhi-NCR देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित इलाका माना जाता है. गाड़ियों की चोरी के लिहाज से Delhi-NCR में सबसे ज्यादा चोरी का खतरा है. इसके साथ ही आपको बता दें, Delhi-NCR के वो तमाम इलाके जहां से सबसे ज्यादा गाड़ियां चोरी होती है.
• रोहिणी,
• भजनपुरा,
• दयालपुर,
• सुल्तानपुरी
• नोएडा का सेक्टर 12,
• उत्तम नगर,
• गुरुग्राम साउथ सिटी
जब गाड़ी के रंग की बात आती है, तो ऐसे में सफेद गाड़ियां सबसे ज्यादा चोरी की चपेट में आ जाती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सफेद रंग की गाड़ियां ट्रैफिक के साथ बड़ी ही आसानी से मिल जाती है. इतना ही नहीं Delhi-NCR में हर 12 मिनट में एक गाड़ी चोरी हो जाती है.