Svitch CSR 752 Electric Bike: लुक से लेकर रेंज तक कमाल की है ये इलेक्ट्रिक बाइक

नई दिल्ली: अहमदाबाद आधारित ईवी स्टार्टअप(Svitch CSR 752 Electric Bike) ने लॉन्च की घोषणा के करीब 90 दिनों से भी कम समय में ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक CSR 762 पेश कर दी, इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। बता दें कि कम्पनी ने ऐसा दावा किया है कि, CSR 762 अपनी सेगमेंट की […]

Advertisement
Svitch CSR 752 Electric Bike: लुक से लेकर रेंज तक कमाल की है ये इलेक्ट्रिक बाइक

Janhvi Srivastav

  • January 11, 2024 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: अहमदाबाद आधारित ईवी स्टार्टअप(Svitch CSR 752 Electric Bike) ने लॉन्च की घोषणा के करीब 90 दिनों से भी कम समय में ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक CSR 762 पेश कर दी, इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

बता दें कि कम्पनी ने ऐसा दावा किया है कि, CSR 762 अपनी सेगमेंट की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसके डमी फ्यूल टैंक के अंदर हेलमेट रखने के लिए 40 लीटर की जगह है और साथ ही इसको 3 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जोकि ब्लैक डायमंड, स्कार्लेट रेड और मोल्टेन मर्करी है।

स्विच सीएसआर 762 फीचर्स

इसमें दिए गए पावर पैक की बात करें तो,इस बाइक में एक 3kW मिड-ड्राइव PMS DC इलेक्ट्रिक मोटर है जो कि 10kW और 56 Nm टॉर्क का आउटपुट देती है। वहीं इस बाइक के मोटर को पावर देने के लिए 3.6kWh कैपेसिटी वाला ट्विन लिथियम आयन बैटरी पैक भी शामिल है, जो कि 190 किमी (IDC) तक की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम है। इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किमी/घंटे की है।

सीएसआर 762 डिजाइन

सीएसआर 762 बाइक स्टील स्केलेटन फ्रेम पर तैयार की गयी है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक(Svitch CSR 752 Electric Bike) फोर्क्स और पीछे एक मोनो-शॉक यूनिट दी गयी है। वहीं ब्रेकिंग के लिए 300 mm फ्रंट और 280 mm रियर डिस्क के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सेटअप मौजूद है। इस बाइक का वजन 155 किग्रा है।

राइडिंग मोड्स

जानकारी दे दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में 6 राइडिंग मोड दिए गए हैं और इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो, इसमें एक मोबाइल चार्जर, कवर मोबाइल स्टैंड, एंड्रॉइड स्मार्टफोन और IOSकनेक्टिविटी की भी सुविधा है।

इनसे होगा मुकाबला

बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला, घरेलू बाजार के टॉर्क क्राटोस, रिवोल्ट आरवी जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ होगा।

यह भी पढ़े: 

Advertisement