नई दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने सोमवार को देश में 2022 Katana स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मॉडल को भारतीय बाजार में 13.61 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। यह मोटरसाइकिल सीबीयू (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) के तौर पर लॉन्च की जा रही है। बता दें, इस मोटरसाइकिल का नाम जापानी शब्द कटाना से लिया गया है और इसका मतलब तलवार होता है।
999-cm3 पावरट्रेन वाली नई 2022 Katana बाइक में Suzuki का इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (SIRS) है, जो कई तरह के एडवांस इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम के साथ मिलता है। बता दें, इसका इंजन 148bhp का पावर और 106Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (SIRS) ड्राइव मोड सिलेक्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, लो RPM और राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल सिस्टम असिस्ट सहित कई तरह के एडवांस इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम के साथ मिलता है। इसका ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम 5 मोड सेटिंग्स (+ ऑफ) के साथ मिलता है। इसका नया ड्राइव मोड सिलेक्टर (SDMS) आपको तीन अलग-अलग मोड के बीच ऑप्शन देता है।
इस मोटरबाइक की लॉन्चिंग पर कंपनी ने बताया कि पिछले ऑटो एक्सपो में इस बाइक को पेश किए जाने के बाद से मोटरसाइकिल को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और इसके बारे में लोगों नेकाफी पूछताछ की है। कंपनी ने मोटरसाइकिल के लेटेस्ट 2022 मॉडल को पिछले साल मिलान में EICMA ऑटो शो में भी पेश किया गया था।
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…