Suzuki: सुजुकी मोटरसाइकिल्स ने अपने स्कूटर Suzuki Access 125 को अब नए कलर में पेश कर दिया है. सुजुकी का ये स्कूटर 125 सीसी इंजन में आता है. कंपनी ने इसे पर्ल मिराज व्हाइट कलर और सॉलिड आइस ग्रीन में लॉन्च किया है. आपको बता दें, ये नया कलर इस स्कूटर के स्पेशल एडिशन एंड राइड कनेक्ट एडिशन वाले वेरिएंट्स में ही दिया जाएगा।
आपको बता दें कि इस स्कूटर में फ्रंट एप्रन से लेकर सेंटर एंड साइड पैनल पर सॉलिड आइस ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसका लुक बेहद शानदार बनाता है. जबकि इसके फ्रंट एप्रन में पर्ल मिराज व्हाइट पेंट देखने को मिलता है. वहीं इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 83 हजार से शुरू होती है.
इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि स्कूटर का राइड कनेक्ट एडिशन में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी दिया गया है. इसमें आपको ये तमाम फैसिलिटी देखने को मिल जाती है.
इसमें ब्लूटूथ-इनेबल,
डिजिटल डिस्प्ले,
टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन,
इनकमिंग कॉल,
एसएमएस अलर्ट
व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले,
मिस्ड कॉल,
हाई स्पीड वॉर्निंग,
फोन का बैटरी लेवल ,
लोकेशन का समय,
प्रीमियम क्रोम एक्सटर्नल,
फ्यूल री-फिलिंग लिड,
सुपर ब्राइट एलईडी हेडलैंप,
एलईडी पोजिशन लाइट,
यूएसबी सॉकेट
टेक्निकल मायनों में स्कूटर में काफी सारे अपडेट और बदलाव देखने को मिले हैं लेकिन बात करें इंजन एंड पावर की तो इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. इस स्कूटर में आपको 124 cc का इंजन मिल जाता है. पावर की बात करें तो ये इंजन 8.6 bhp की पावर और 10 Nm टॉर्क डिलीवर करता है. बता दें कि इसकी फ्यूल कैपेसिटी 5 लीटर है. इसके साथ ही ये स्कूटर पहले से निम्न रंगो में मौजूद है:
पर्ल सुजुकी डीप ब्लू,
मैटालिक मैटे प्लेटिनम सिल्वर,
पर्ल मिराज व्हाइट,
ग्लास स्पार्कल ब्लैक,
ग्लॉसी ग्रे कलर,
मैटालिक मैट फाइब्रॉयन ग्रे
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…