Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Suzuki Hayabusa: सुजुकी की इस बाइक में मिली गड़बड़ी, कंपनी ने बुलाया वापस

Suzuki Hayabusa: सुजुकी की इस बाइक में मिली गड़बड़ी, कंपनी ने बुलाया वापस

नई दिल्ली: सुजुकी की तरफ से अपनी हायाबुसा बाइक के लिए रिकॉल जारी किया है। हालांकि, ये रिकॉल केवल अमेरिकी मॉडलों के लिए ही है। इस बाइक को जापान में बनाया गया है, इसलिए ये रिकॉल बाकी देशों में भी लागू(Suzuki Hayabusa) किया जा सकता है। इस दौरान पायी गई कमी वाले मॉडल्स में 25वीं […]

Advertisement
Suzuki Hayabusa:
  • January 29, 2024 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: सुजुकी की तरफ से अपनी हायाबुसा बाइक के लिए रिकॉल जारी किया है। हालांकि, ये रिकॉल केवल अमेरिकी मॉडलों के लिए ही है। इस बाइक को जापान में बनाया गया है, इसलिए ये रिकॉल बाकी देशों में भी लागू(Suzuki Hayabusa) किया जा सकता है। इस दौरान पायी गई कमी वाले मॉडल्स में 25वीं एनिवर्सरी एडिशन भी शामिल है।

अपनी ABS मॉड्यूल को वापस बुलाया

सुजुकी ने अपनी हायाबुसा को ABS मॉड्यूल की परेशानी के चलते वापस बुलाया है। इसके साथ ही कंपनी का ये कहना है कि रुटीन इंस्पेक्शन के दौरान, यह देखने को मिला कि बोल्ट के प्रॉपर टॉर्क न देने के कारण एबीएस मॉड्यूल में लीक की परेशानी हो सकती है और इसके चलते ब्रेकिंग परफॉरमेंस में दिक्कत भी आ सकती है, जो कि संभावित दुर्घटना का कारण बन सकता है। इस दौरान कंपनी का कहना है कि इसे ठीक करना काफी आसान है और साथ ही इस बाइक के मालिकों को भी सूचना दे दी जाएगी।

बता दें कि सुजुकी ने पहले ही ग्लोबल लेवल पर, कुछ क्षेत्रों के लिए 18 जनवरी को हायाबुसा की बिक्री के लिए स्टॉप-सेल नोटिस जारी कर दिया था। इस दौरान कंपनी ने इस परेशानी को सही करने के लिए जनवरी 2024 में ही सुजुकी हायाबुसा(Suzuki Hayabusa) 2024 मॉडल के लिए रिकॉल जारी कर दिया था।

बढ़ सकता है खतरा

दरअसल, कंपनी ने अपनी सुजुकी हायाबुसा को मार्च 2023 में भी एक ब्रेकिंग समस्या के चलते वापस बुलाया था। सुजुकी के अनुसार, बाइक में कुछ परेशानियों के चलते, फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलेंडर बॉडी जो लिक्विड दबाव को कंट्रोल करता है और ब्रेक लीवर जारी होने के चलते ब्लॉक हो सकता था। यदि ऐसा होता है तो ऐसे में फ्रंट ब्रेक लगाने के बाद भी बाइक को रोकने के लिए सामान्य से ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है, इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है।

यह भी पढ़े: 

Advertisement