Suzuki Gixxer SF 250 Launched: सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और सुजुकी जिक्सर एसएफ 155 फेसलिफ्ट लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस दोनों बाइक की जानें कीमत

Suzuki Gixxer SF 250 Launched: सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने सोमवार को भारत में सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और Suzuki Gixxer SF 155 facelift लॉन्च कर दिया. 250 सीसी और दमदार फीचर्स से लैस सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 को 1,70,665 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली कीमत) में भारत में लॉन्च किया गया है. वहीं सुजुकी ने Suzuki Gixxer SF 155 facelift को 1,09,870 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली कीमत) में लॉन्च किया है. जानें इनके दमदार फीचर्स.

Advertisement
Suzuki Gixxer SF 250 Launched: सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और सुजुकी जिक्सर एसएफ 155 फेसलिफ्ट लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस दोनों बाइक की जानें कीमत

Aanchal Pandey

  • May 20, 2019 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Suzuki Gixxer SF 250 Launched: सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने सोमवार को भारत में सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 लॉन्च कर दिया. 250 सीसी और दमदार फीचर्स से लैस इस बाइक को 1,70,665 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली कीमत) में भारत में लॉन्च किया गया है. Suzuki Gixxer SF 250 के साथ ही सुजुकी ने Suzuki Gixxer SF 155 facelift भी लॉन्च किया है जिसे आप 1,09,870 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली कीमत) में खरीद सकते हैं. सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 249cc सिंगल-सिलिंडर ऑयल-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड SOCS (सुजुकी ऑयल कुलिंग सर्विस) इंजन दिया गया है जो कि 9000 rpm पर 26 bhp का पावर और 7500 rpm पर 22.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Suzuki Gixxer SF 250 की खास बात ये है कि इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसका स्पीडोमीटर पूरी तरह डिजिटल है. 

Suzuki Gixxer SF 250 के बाकी फीचर्स की बात करें तो 160 ग्राम वजनी इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स हैं, सुजुकी जिक्सर 250 एस ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है और इसके पहिये में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक है. सुजुकी जिक्सर 250 एसएफ का फ्यूल टैंक 12 लीटर का है. सुजुकी जिक्सर 250 एसएफ का हेडलैंप और टेललैंप फुल एलईडी से लैस है जो कि इसके लुक को जबरदस्त बनाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=aP7K9p1JIno

सुजुकी जिक्सर का मुकाबला Yamaha FZ25, KTM 250, Yamaha Fazer 250, Honda CBR250R और बजाज पल्सर 220एफ जैसी बाइक्स से है. सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने Suzuki Gixxer SF 250 का लुक काफी स्पोर्टी रखा है जिससे यह युवाओं के बीच काफी पॉप्युलर होने वाला है. कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी और अब तक देशभर में इस बाइक की हजारों बुकिंग हो चुकी है.

Tags

Advertisement