नई दिल्ली: महिंद्रा ने वित्तीय वर्ष 2025 में अब तक की सबसे बड़ी बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. महिंद्रा एक ऐसी भारतीय ऑटोमोटिव कंपनी है जिसकी SUVs देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. महिंद्रा थार, महिंद्रा स्कॉर्पियो और महिंद्रा बोलरो जैसी गाड़ियों को भारत में बहुत खरीदा जाता है. महिंद्रा की SUVs अब साउथ अफ्रीका में भी धमाल मचा रही है. महिंद्रा ने दक्षिण अफ्रीका में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऑटोमोटिव ब्रांड बना लिया है. पिछले साल के मुकाबले महिंद्रा की मंथली सेल में 40 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है.

मार्च 2025 में महिंद्रा का शानदार प्रदर्शन

महिंद्रा ने मार्च 2025 में खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में कुल 15,088 गाड़ियों की सालाना बिक्री का रिकॉर्ड भी बनाया है. रिकॉर्ड बनाने के दौरान महिंद्रा ने सभी टारगेट को पार कर लिया है. इसको देखते हुए महिंद्रा का इस बार का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है. भारत में, कंपनी ने 48,048 कारें बेचीं, जो मार्च 2024 की 40,631 यूनिट्स के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा, महिंद्रा ने विदेशों में 2,787 यूनिट्स का निर्यात किया. इसी महीने, महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा XEV 9e और BE 6 की डिलीवरी भी शुरू की, जो इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कंपनी के नेतृत्व को और मजबूत करती है.

महिंद्रा ने पिछले दशक में तीन स्थान हासिल किया

महिंद्रा को इस उपलब्धि ने साउथ अफ्रीका के भीतर 8 सबसे बड़े कार निर्माताओं में शामिल कर दिया है. ठीक 2 महीने पहले महिंद्रा साउथ अफ्रीका के 10 बड़े कार निर्माताओं के लिस्ट में जगह बनाई थी. महिंद्रा साउथ अफ्रीका के CEO राजेश गुप्ता ने बताया कि मार्च में खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में महिंद्रा सबसे तेजी से बढ़ने वाला वाहन ब्रांड बन गया है. महिंद्रा ने पिछले दशक में तीन बार 2018, 2022 और अब 2025 में यह स्थान हासिल किया है. अच्छी बात यह है कि ज्यादातर बिक्री फ्लीट ऑपरेटर्स को थोक बिक्री के बजाय व्यक्तिगत ग्राहकों से आई है, जो महिंद्रा ब्रांड की बढ़ती पॉपुलैरिटी को दिखाता है.

महिंद्रा की बढ़ती लोकप्रियता

महिंद्रा की एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता कंपनी को भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में और भी मजबूत बना रही है. आने वाले वर्षों में, कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक और पारंपरिक पेट्रोल-डीजल मॉडल्स के साथ और भी नए रिकॉर्ड बना सकती है.