Advertisement

SUV या MPV? जानिए जरूरत के हिसाब से कौन सी गाड़ी है आपके लिए सही!

SUV vs MPV: इस समय भारत में SUV का चलन काफी बढ़ गया है. ऐसे में लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तमाम कार-निर्माता कंपनी SUV गाड़ियों का प्रोडक्शन करने में लगी है. इसके अलावा भी बाजार में दूसरी तरह की गाड़ियां बिकती है जिन्हें हैचबैक और MPV गाड़ियां कहते हैं.   SUV […]

Advertisement
SUV या MPV? जानिए जरूरत के हिसाब से कौन सी गाड़ी है आपके लिए सही!
  • November 5, 2022 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

SUV vs MPV: इस समय भारत में SUV का चलन काफी बढ़ गया है. ऐसे में लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तमाम कार-निर्माता कंपनी SUV गाड़ियों का प्रोडक्शन करने में लगी है. इसके अलावा भी बाजार में दूसरी तरह की गाड़ियां बिकती है जिन्हें हैचबैक और MPV गाड़ियां कहते हैं.

 

SUV के मुक़ाबले पर MPV गाड़ियों को देखा जाता है. दरअसल, ये दोनों ही गाड़ियां साइज में काफी बड़ी होती हैं. इसी वजह से बहुत सारे लोग नई गाड़ी की खरीदारी करते समय कन्फ्यूज हो जाते हैं कि वो SUV खरीदें या MPV? इन दोनों ही गाड़ियों की अपनी सहूलियतें और जरूरत हैं. आइये जानते हैं कि इन दोनों गाड़ियों में से आपके लिए कौन-सी वाली बढ़िया रहेगी.

 

SUV यानी Sports Utility Vehicle

 

SUV कारों का मतलब Sports Utility Vehicle होता है. इस सेगमेंट की गाड़ियों में आपको एडवेंचर और स्पोर्ट्स फैसिलिटी मिल जाती है. SUV गाड़ियां मजबूत इंजन और बॉडी के साथ आती है. SUV कार में आपको 4*4 व्हील ड्राइव फीचर भी मिल जाता है. SUV गाड़ियां पहाड़ी, कीचड़ और ऊबड़ खाबड़ सड़को पर भी आपको आरामदायक सफर देती है. मौजूदा समय में SUV भी कई कैटेगरी में आती है. इस समय बिकने वाली SUV गाड़ियों के कुछ नाम इस प्रकार है:

 

• महिंद्रा थार (Mahindra Thar)
• टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
• हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
• मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara)

 

MPV यानी Multi Purpose Vehicle

 

MPV गाड़ियों का मतलब Multi Purpose Vehicle होता है. MPV का इस्तेमाल कई सारे काम में किया जाता है. इसमें आपको ज्यादा स्पेस दिया जाता है. बाकी गाड़ियों के मुकाबले इसमें ज्यादा लोग सफर कर सकते हैं. हमारे देश में ज्यादातर MPV गाड़ियां 6 या 7 सीटर होती हैं. इसमें सिटिंग के लिए तीन रॉ होती हैं. MPV गाड़ियों में आप थर्ड रॉ को फोल्ड करके बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें, इस गाड़ी को बड़ी फैमिली या फिर कमर्शियल यूज के लिए खरीदा जाता है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement