Advertisement

Sunny Leone के पास हैं ये शानदार गाड़ियां, कार कलेक्शन देख कर उड़ जाएंगे होश

ऑटो न्यूज़: सनी लियोन (Sunny Leone) की दुनिया दीवानी है. बॉलीवुड फेम सनी लियोन कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस के चाहने वाले करोड़ों है. सनी लियोन के हॉट लुक्स पर लाखों लोग मर मिटने को तैयार रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस अदाकारा के करोड़ों दीवाने हैं वो […]

Advertisement
Sunny Leone के पास हैं ये शानदार गाड़ियां, कार कलेक्शन देख कर उड़ जाएंगे होश
  • October 11, 2022 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

ऑटो न्यूज़: सनी लियोन (Sunny Leone) की दुनिया दीवानी है. बॉलीवुड फेम सनी लियोन कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस के चाहने वाले करोड़ों है. सनी लियोन के हॉट लुक्स पर लाखों लोग मर मिटने को तैयार रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस अदाकारा के करोड़ों दीवाने हैं वो खुद करोड़ों की गाड़ियों की दीवानी है.

ऐसा हम यूँ ही नहीं कह रहे बल्कि ये बात वाकई सच है कि सनी लियोन के पास काफी महंगी और लग्जरी गाड़ियों की प्रीमियम कलेक्शन है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस के पास Maserati, BMW और Audi जैसी बेहतरीन गाड़ियां हैं

 

Maserati Ghibli

ख़बरों और मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो, Sunny Leone के पास शानदार Maserati Ghibli है. इस गाड़ी में आपको एक ट्विन-चार्ज V6 का पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 330 bhp का मैक्सिमम आउटपुट डिलीवर करता है. इसकी कीमत की बात करें तो ये गाड़ी करीब 1.20 करोड़ रुपये की है.

 

Maserati Quattroporte

सनी के पास एक Maserati Quattroporte भी है. इस गाड़ी में आपको 3-लीटर डीजल इंजन भी मिल जाता है, जो 275 bhp की मैक्सिमम पावर और 600 Nm का टार्क डिलीवर करता है. आपको बता दें कि उनके पति डेनियल ने उन्हें यह शानदार गाड़ी तोहफे में दी थी. इसकी कीमत की बात करें तो ये .गाड़ी करीब 1.71 करोड़ की है

 

BMW 7-Series

एक्ट्रेस की कार कलेक्शन में BMW 7-सीरीज भी मौजूद है. इस गाड़ी में आपको 6-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिल जाता है, जो 544 Bhp और 750 Nm का मैक्सिमम आउटपुट डिलीवर करता है. सनी की यह गाड़ी भी उनके पति ने ही उन्हें गिफ्ट की थी. इसकी कीमत भी 1.42 करोड़ रुपये के करीब है.

 

Audi A5

लियोन के पास एक शानदार Audi A5 भी है. इसमें आपको 3.0-लीटर टॉप-ऑफ-द-लाइन बेस्ड TFSI V6 सुपरचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 272 bhp और 400 Nm का मैक्सिमम आउटपुट डिलीवर करता है. यह गाड़ी उनके पास शायद अमेरिका में है.

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement