October 19, 2024
Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Maruti की गाड़ी में ऐसे बढ़ाए माइलेज, बहुत कम लोग जानते हैं ये तरीका
Maruti की गाड़ी में ऐसे बढ़ाए माइलेज, बहुत कम लोग जानते हैं ये तरीका

Maruti की गाड़ी में ऐसे बढ़ाए माइलेज, बहुत कम लोग जानते हैं ये तरीका

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : October 19, 2022, 4:12 pm IST
  • Google News

Maruti: आजकल लोग पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे के चलते CNG और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. ऐसे में तमाम कार बनाने वाली कंपनियां अपने खरीदारों को लुभाने के लिए अपनी पेट्रोल गाड़ियों में भी माइलेज बढ़ाने के लिए कई शानदार फीचर्स ऑफर कर रही है.

ऐसे में देश में अपनी सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी भी अपनी गाड़ियों में एक से एक फीचर देने लगी है. लेकिन होता ये है कि हम सभी को इन खास फीचर्स के बारे में ठीक से पता नहीं होता जिसके चलते हम इनका फायदा नहीं उठा पाते हैं. आपको बता दें कि Maruti की कार में माइलेज बढ़ाने वाला एक ऐसा खास फीचर मौजूद है जिसका नाम है Auto start/stop है. तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे काम करता है ये फीचर:

 

Auto start/stop फीचर

आपको बता दें कि ये फीचर मारुति की Brezza से लेकर Ciaz, Belano, Dzire और Ertiga समेत कई सारी गाड़ियों में दिया जाता है, ये फीचर गाड़ियों को 5-10 सेकंड के लिए इनएक्टिव होने पर ऑटोमैटिक ही गाड़ी के इंजन को बंद करता है.

आइये आपको आसान तरीके से समझाते हैं. मान लीजिये आप ट्रैफिक स्टैंड पर गाड़ी पर ब्रेक लगाते हैं तो गाड़ी कुछ सेकेंड रुकने के बाद ऑटोमैटिकली बंद हो जाती है. जब-जब 5-10 सेकंड से ज्यादा के लिए गाड़ी रुकेगी, इस फीचर की मदद से गाड़ी ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी जिससे कि फ्यूल की काफी बचत होती है आपको ज्यादा माइलेज मिलता है. अब अगर आप इस फीचर को बंद करना चाहे तो इसके लिए स्टीयरिंग के दाईं तरफ एक बटन होता है जिसपर A लिखा होता है. इससे आप इस फीचर को बंद कर सकते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन