लॉन्च हो गई इतनी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, रफ़्तार से लेकर लुक, हर मामले है जबरदस्त

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Pure EV ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जिसका नाम Pure EV Etryst 350 है, इसे लॉन्च लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस बाइक को कुछ ऐसा लुक दिया है कि आप इसे देखकर ही पेट्रोल बाइक समझ बैठेंगे. इतना ही नहीं इसमें सबसे खास […]

Advertisement
लॉन्च हो गई इतनी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, रफ़्तार से लेकर लुक, हर मामले है जबरदस्त

Amisha Singh

  • August 27, 2022 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Pure EV ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जिसका नाम Pure EV Etryst 350 है, इसे लॉन्च लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस बाइक को कुछ ऐसा लुक दिया है कि आप इसे देखकर ही पेट्रोल बाइक समझ बैठेंगे. इतना ही नहीं इसमें सबसे खास बात ये है कि ये बाइक आपको 140 किमी. तक की रेंज ऑफर करती है. रफ़्तार के मामले में भी ये किसी पेट्रोल बाइक से कम नहीं है. इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और रेड में पेश किया गया है. ‘मेक इन इंडिया’ पहल से प्रभावित होकर इस बाइक को हैदराबाद बेस्ड सेंटर में डिजाइन, डिवेलप और मैन्युफैक्चर किया गया है.

 

140KM की रेंज

बता दें, Pure EV ETRYST 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको 3.5kWh की बैटरी दी जाती है. एक बार फुल चार्ज होने यह बैटरी 140 आपो किमी. तक की रेंज ऑफर करती है. इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी. प्रति घंटा की है. बाइक की लोड कपैसिटी की बात करें तो ये 150 किग्रा की है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में दी गई इन-हाउस बैटरी पैक पर 5 साल/50 हजार किमी. तक की वारंटी भी ऑफर कर रही है. इसके साथ ही कंपनी का यह दावा है कि ETRYST 350 इलेक्ट्रिक बाइक की परफॉर्मेंस 150cc बाइक की टक्कर पर है.

 

इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 154,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. आपको बताते चलें कि शुरुआत में इसे मेट्रो सिटी और टियर-1 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री कंपनी के 100 डीलरशिप के जरिए की जाएगी. इसमें तीन ड्राइव मोड- ड्राइव, क्रॉसओवर, और थ्रिल ऑफर किये जा रहे हैं. जहां ड्राइव मोड में इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज 60KM, क्रॉसओवर में इसकी रेंज 75KM और थ्रिल में इसकी रेंज 85KM तक पहुंच जाती है.

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement