Inkhabar logo
Google News
बड़े-बडे ब्रांड इस गाड़ी के आगे पड़े फीके, ज्यादा लोगों को है न्यू ब्रेजा पर भरोसा

बड़े-बडे ब्रांड इस गाड़ी के आगे पड़े फीके, ज्यादा लोगों को है न्यू ब्रेजा पर भरोसा

नई दिल्ली: अगर आप अपने लिए एक सब-फोर मीटर SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अगस्त की टॉप SUV की लिस्ट आपकी सहायता कर सकती है। पिछले महीने जिन सब-फोर मीटर SUVs की डिमांड सबसे अधिक रही उसमें सबसे पहले नंबर आता है मारुति की ऑल न्यू ब्रेजा का। खास बात ये रही कि इस गाड़ी ने टाटा नेक्सन तक को पीछे छोड़ दिया। पिछले कुछ महीनों से नेक्सन ने इस कैटेगरी में अपना दबदबा बनाया हुआ था। इतना ही नहीं, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा XUV300, निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, रेनो काइगर जैसी SUV भी इसके सामने फेल होती दिखीं है। ब्रेजा लगभग एक चौथाई मार्केट शेयर हासिल करने में भी सफल रही है।

न्यू ब्रेजा है शानदार

जुलाई में मारुति ने अपनी ऑल न्यू ब्रेजा लॉन्च की थी। 2 महीने के अंदर ही इस SUV का दबदबा देखने को मिला। अगस्त महीने में ब्रेजा की 15,193 यूनिट्स को बेचा गया था जबकि एक साल पहले अगस्त 2021 में इसकी 12,906 यूनिट्स सेल्स हुई थीं। हालांकि, तब इसका ब्रेजा नहीं बल्कि नाम विटारा ब्रेजा था। इस तरह अब SUV को 17.72% की ईयरली ग्रोथ मिली है। वहीं, ब्रेजा का मार्केट शेयर 24.09% तक पहुंचा। अगस्त से पहले बाजार में टाटा नेक्सन का दबदबा था, लेकिन बीते महीने ये ब्रेजा के सामने फीकी पड़ गई। हालांकि, ब्रेजा और नेक्सन के बीच महज 108 यूनिट का अंतर देखने को मिला। पिछले महीने नेक्सन की 15,085 यूनिट सेल हुई थी। उसे प्रति साल 50.76% की ग्रोथ मिली।

सेगमेंट में पहली बार हेडअप डिस्प्ले

ब्रेजा अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कॉम्पैक्ट SUV बन गई है जिसमें हेडअप डिस्प्ले उपलब्ध होता है। ये स्क्रीन ड्राइवर के सामने डैशबोर्ड पर फिक्स किया गया है। हेडअप डिस्प्ले की स्क्रीन डैशबोर्ड पर डाउन रहती है। जब कार स्टार्ट की जाती है तब ये ऑटोमैटिक ओपन होती है। इसकी खास बात है कि ये ड्राइवर के लिए नेविगेशन को सरल बनाती है।

न्यू ब्रेजा में है ये खास बात

न्यू ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन भी मौजूद है। आपको बता दें, इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क को जनरेट करने का काम करता है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देता है।

360 डिग्री का कैमरा

ऑल-न्यू हॉट ब्रेजा (Maruti Brezza) में बलेनो के जैसा 360 डिग्री भी मौजूद है। ये बहुत ज्यादा हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। इसे तैयार सुजुकी और टोयोटा ने मिलकर किया है। इस कैमरा में खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर दिखा सकती है।

 

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

Ford EcoSporthindi newsHonda WRVHyundai VenueKia SonnetMahindra XUV300Maruti BrezzaNews in HindiNissan MagniteRenault ChigerTata NexonToyota Urban Cruiserकिआ सॉनेटटाटा नेक्सनटोयोटा अर्बन क्रूजरनिसान मैग्नाइटफोर्ड ईकोस्पोर्टमहिंद्रा XUV300मारुति ब्रेज़ारेनो काइगरहुंडई वेन्यूहोंडा WRV
विज्ञापन