11 लाख की गाड़ी 22 लाख सर्विस! यूज़र बोला…लकड़ी 9 तो खर्च 90

नई दिल्ली : एक कहावत है 9 की लकड़ी 90 का खर्च मतलब बिना किसी खर्चे के खर्चा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट इस कहावत पर एकदम सटीक बैठती है. जहां एक कार मालिक को उसकी 11 लाख की गाड़ी की रिपेयरिंग के लिए 22 लाख चुकाने पड़े. आइए जानते हैं पूरी […]

Advertisement
11 लाख की गाड़ी 22 लाख सर्विस! यूज़र बोला…लकड़ी 9 तो खर्च 90

Riya Kumari

  • October 2, 2022 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक कहावत है 9 की लकड़ी 90 का खर्च मतलब बिना किसी खर्चे के खर्चा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट इस कहावत पर एकदम सटीक बैठती है. जहां एक कार मालिक को उसकी 11 लाख की गाड़ी की रिपेयरिंग के लिए 22 लाख चुकाने पड़े. आइए जानते हैं पूरी घटना क्या है.

गाड़ी से दोगुनी कीमत का बनाया बिल

ये पूरा मामला है बेंगलुरु का जहां से ये पोस्ट वायरल हो रहा है. दरअसल बेंगलुरु इस समय भारी बारिश का सामना कर रहा है. इस बीच कई ऐसे लोग हैं जिनके घर, गाड़ियां पानी से भरे टापूनुमा शहर में तैरने लगा था. इसी बीच शहर के एक व्यक्ति को उसकी कार चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बाढ़ की चपेट में आई गाड़ी को सही करवाने के लिए उसने इसे सर्विस सेंटर भेज दिया. इसी बीच जब व्यक्ति को गाड़ी की सर्विस का बिल मिला तो उसके होश ही उड़ गए. दरअसल बिल 22 लाख का था. हैरानी की बात तो ये है कि गाड़ी खुद ही 11 लाख की है. ये बिल गाड़ी की कीमत से भी दोगुना का है जिसे देखने के बाद तो कार चालाक का सिर ही चकरा गया.

घटना को बताया ‘क्रोनी कैपिटलिज्म’

उसने अपनी गाड़ी और बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. शेयर होने के साथ ही ये तस्वीर वायरल होने लगी. जिसमें लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस कहानी को साझा करने वाला व्यक्ति पेशे से इंजीनियर और अमेज़ॅन में कार्यरत है. व्यक्ति का नाम अनिरुद्ध है जिसने सोशल मीडिया साइट लिंक्डइन पर अपनी कहानी शेयर की है. इस घटना को उन्होंने ‘क्रोनी कैपिटलिज्म’ बताया है. बता दें, सोशल मीडिया अपर इस तरह की पोस्ट भरी रहती हैं. अभी हाल ही में एक व्यक्ति को रेस्टोरेंट में दो अंडों के बदले हाई फाई बिल दिया गया था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement