तो पता चल गई Ola Electric Car की कीमत, स्पीड और डिजाइन में है एकदम सुपर

नई दिल्ली: Ola इलेक्ट्रिक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (ola first electric car) पर जोर देकर काम कर रही है. इसके साथ ही इसे भारत में साल 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें, ये कार ola की एक लग्जरी क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक कार होगी. फ़िलहाल इसकी कीमतों को लेकर अलग-अलग अंदाजा लगाया जा रहा है. अब कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने खुलासा किया है कि इस गाड़ी को किस प्राइस रेंज में लाया जाएगा.

क्या होगी Ola Electric Car की कीमत

भाविश अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताया कि Ola की प्रोडक्ट रेंज एक लाख रुपये टू-व्हीलर के लिए होगी और 40-50 लाख रुपये (प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार तक जाएगी. बताते चलें, कि यह ई-कार भारत में ‘सबसे तेज और सबसे स्पोर्टी’ कार होगी. इसके साथ ही कंपनी अपनी शुरुआत प्रीमियम कार से कर रही हैं, जो 18 से 24 महीनों के अंदर में आ जाएगी.

 

4 सेकंड में 100km की रफ्तार

कंपनी का दावा है कि Ola की यह कार EV6 से भी ज्यादा एयरोडायनेमिक होगी. इसके साथ ही CEO अग्रवाल ने दावा किया कि यह इलेक्ट्रिक कार 4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकेगी और यानी कि रफ्तार में भी इसका कोई भी मुकाबला नहीं होगा.

 

ये हैं फीचर्स

 

ओला की इस इलेक्ट्रिक कार में ऑल-ग्लास रूफ मिलने वाला है. कार के एयरो-डायनैमिक्स भी कमाल के हैं. ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एक झलक भर ही दिखाई है. कंपनी के CEO भावेश बताते हैं कि ओला की कार सिर्फ की लेस ही नहीं, बल्कि ड्राइवर लेस भी होने वाली है. इसमें असिस्टेड ड्राइविंग फीचर भी होगी. कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी अब तक की सबसे तेज कार्स में से एक होने जा रही है साथ ही यह भारत में बनी अब तक की सबसे स्पोर्टी कार होगी. उन्होंने कहा कि उनकी योजना दो व्हीकल प्लेटफॉर्म और छह अलग-अलग कारों को विकसित करने को लेकर है. बता दें, सभी मॉडल्स को तमिलनाडु स्थिति फैक्ट्री में तैयार किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Tags

Bhavish Aggarwalbhavish aggarwal twitterOla electricOla electric carola electric car imagesola electric car launchola electric car launch dateola electric car priceola electric car price in indiaola electric car range
विज्ञापन