Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Skoda Electric SUV: नेक्सन ईवी को टक्कर देगी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें कीमत

Skoda Electric SUV: नेक्सन ईवी को टक्कर देगी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें कीमत

नई दिल्लीः ऑटो इलेक्ट्रीशियन की फील्ड में काफी जोर दे रही है स्कोडा, जिसके साथ ही वह अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर पूरी मेहनत से काम कर रही है और इसमें भारत में निर्मित एक किफायती ईवी भी शामिल है। दरअसल, यह बात तो बिल्कुल साफ है कि भारतीय बाजार में सफल होने के लिए, लोकलाइजेशन […]

Advertisement
Skoda Electric SUV
  • February 16, 2024 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः ऑटो इलेक्ट्रीशियन की फील्ड में काफी जोर दे रही है स्कोडा, जिसके साथ ही वह अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर पूरी मेहनत से काम कर रही है और इसमें भारत में निर्मित एक किफायती ईवी भी शामिल है। दरअसल, यह बात तो बिल्कुल साफ है कि भारतीय बाजार में सफल होने के लिए, लोकलाइजेशन बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए स्कोडा की योजना भारतीय बाजार के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाने की है और इसको यहां से विदेशों में निर्यात करने की भी संभावना है। लेकिन कार के आकार और इसकी कीमत के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है और इसके कुशाक पर बेस्ड होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि इसकी कीमत(Skoda Electric SUV) 20 लाख रुपये से कम हो सकती है।

साइज और प्लेटफॉर्म

जानकारी दे दें कि स्कोडा अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक मॉडल के अपने ग्लोबल एमईबी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकती है। इसे फ्रंट व्हील ड्राइव प्लेटफॉर्म का उपयोग करके बनाए जाने की संभावना है। इसके साथ ही इसमें महिंद्रा की भी भूमिका हो सकती है। दरअसल, महिंद्रा ने अपने आईएनजीएलओ इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म के लिए एमईबी कंपोनेंट्स के स्रोत के लिए पहले से ही स्कोडा की पैरेंट कंपनी फॉक्सवैगन के साथ एक समझौता है। वहीं, अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि कुशाक अपकमिंग ईवी का आधार होगा या फिर नहीं। इस दौरान इस बात की स्पष्ट संभावना है कि यह एक छोटी सब 4 मीटर एसयूवी हो सकती है जिसे भारतीय(Skoda Electric SUV) बाजार में लाने के लिए भी योजना बनाई गई है।

जानें कब होगी लॉन्च?

फिलहाल, इसके लिए कोई लॉन्च टाइमलाइन नहीं तय की गई है। जानकारी के अनुसार यह नई किफायती ईवी अगले दो से तीन सालों के भीतर भारत में आ जाएगी। वहीं, इससे पहले इस मॉडल(Skoda Electric SUV) का आईसीई वर्जन बाजार में लॉन्च होने की संभावना है।

इससे होगा मुकाबला

बता दें कि लॉन्च के बाद स्कोडा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी 400 से होगा। इस दौरान नेक्सन ईवी में 465 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है और हाल ही(Skoda Electric SUV) में टाटा मोटर्स ने इसकी कीमतों में 1.2 लाख रुपये की बड़ी कटौती भी की है।

ये भी पढे़ं-  महज 7 रुपये की करें बचत, हर महीने 5 हजार रुपये की मिलेगी पेंशन

Advertisement