Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को अपनी निजी जिंदगी में भी हर चीज किंग साइज ही पसंद आती है. चाहे वो रिसोर्ट जैसा बंगला हो या फिर लग्जरी गाड़ियां.
शाहरुख खान माया नगरी के वो ड्रीमर है जो मिसाल के तौर पर न सिर्फ बड़े सपने देखता है बल्कि उन्हें पूरा भी करता है. उनकी यही खासियत की वजह से कभी मारुति वैन से चलने वाले शाहरुख खान आज अपने साथ लग्जरी गाड़ियों का एक जबरदस्त काफिला लेकर चलते हैं.
आज हम आपको इनख़बर के इस ब्लॉग में किंग खान की कार कलेक्शन के बारे में बताने वाले हैं. शाहरुख खान के पास बहुत सारी बेशकीमती लग्जरी गाड़ियां हैं. इन गाड़ियों का इस्तेमाल उनकी पत्नी गौरी या बेटा आर्यन भी करता है.
-Mitsubishi Pajero SFX
-Audi A-6, BMW 7,
-BMW 6 Series Convertible,
-land Cruiser
-Rolls Royc
किंग खान को उनकी खरीदी हर कार बेहद खास है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शाहरुख खान न्यूमरोलॉजी में विश्वास रखते हैं और उनका लकी नंबर 555 है. शायद यही वजह है कि उनकी कुछ गाड़ियों का नंबर 555 भी है. आइये इनकी कीमतों के बारे में जान लेते हैं:
शाहरुख खान के पास Bentley Continental GT है. जिसकी गिनती उनकी सबसे खास और अजीज चीजों में होती है. इस कार की कीमत ₹ 3.29 करोड़ से ₹ 4.04 करोड़ के बीच है.
इसके साथ ही शाहरुख पुरानी जनरेशन की फैंटम VII कार के भी मालिक हैं. ये कार कई सालों से उनके गैराज में शामिल है. इस बेशकीमती कार की कीमत के बारे में बात करें तो ये कार 8.99 करोड़ से 10.48 करोड़ के बीच में आती है.
शाहरुख खान लक्जरी SUVs के भी भी हैं. हालांकि कई बार किंग खान को Land Rover Range Rover Sport में भी स्पॉट किया गया है. Range Rover Sport की कीमत ₹ 1.64 करोड़ से ₹ 1.84 तक है.
किंग खान एक Mercedes-Benz GL 350 CDI के भी मालिक है. SRK की कार कलेक्शन में Mercedes-Benz S-Class भी है जो उनकी पत्नी गौरी खान के पास है. कीमत की बात करें ये गाड़ी ₹ 1.16 करोड़ तक की है.
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…